अपडेटेड 10 January 2026 at 15:49 IST
KSBKBT 2: तुलसी की वापसी से हिला विरानी परिवार, सालों बाद परी से हुई दिल छू लेने वाली मुलाकात
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 tulsi and pari emotional reunion after 6 years leap Mihir Virani shantiniketan surat track
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस के फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' एक बार फिर दर्शकों को इमोशन्स के गहरे सागर में ले जाता नजर आ रहा है। तुलसी की वापसी के बाद कहानी ने जबरदस्त मोड़ आ रहे हैं। शांतिनिकेतन को बचाने की जंग अब और गंभीर हो चुकी है, जिसके लिए तुलसी मिहिर और पूरे विरानी परिवार के साथ सूरत रवाना हो चुकी है। इस दौरान सालों बाद मां-बेटी की मुलाकात ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं हैं। वहीं नोयना को भी सूरत वाले घर में जबरदस्त जवाब वाला तमाचा लगने वाला है।
तुलसी ने शांतिनिकेतन को बचाने का उठाया कदम
सीरियल में अब तक दिखाया गया है कि तुलसी को यह पता चल जाता है कि शांतिनिकेतन खतरे में है। अपने परिवार और विरासत को बचाने के लिए तुलसी एक बार फिर जिम्मेदारी उठाती है। मिहिर के साथ वह सूरत जाने के लिए राजी हो जाती है। विरानी परिवार भी इस मिशन में तुलसी के साथ खड़ा नजर आता है।
सालों बाद आमने-सामने आईं तुलसी और परी
सूरत जाते वक्त छह साल के बाद तुलसी और परी एक-दूसरे के सामने आती हैं। इस दौरान परी की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी होती है। रणविजय के साथ उसके रिश्ते और बीते फैसलों का बोझ उसके चेहरे पर साफ नजर आता है। जैसे ही तुलसी गाड़ी से उतरती है, परी उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ती है, लेकिन अचानक उसे अपनी पुरानी गलतियां याद आ जाती हैं और वह रुक जाती है। वह अपनी बेटी के साथ गाड़ी में ही बैठी रहती है। जब तुलसी गाड़ी के अंदर आती है तो परी की बेटी उनसे सवाल करती है कि वे कौन हैं। इस पर परी बताती है कि वे उसकी नानी हैं। तुलसी अपनी नातिन को गोद में ले लेती है और उससे प्यार से बात करने लगती है। मां को इतने करीब देखकर परी की आंखें भर आती हैं, लेकिन वह अपने जज्बात शब्दों में बयां नहीं कर पाती है।
नोयोना और तुलसी के बीच होगा जबरदस्त टकराव
इधर नोयोना को तुलसी की वापसी बिल्कुल रास नहीं आ रही होती है। वह मिहिर से सवाल करती है कि उसको अपने साथ लाने की क्या जरूरत थी। मिहिर साफ शब्दों में कहता है कि तुलसी उसकी पत्नी है। यह बात नोयोना को और चुभ जाती है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि नोयोना तुलसी से सवाल-जवाब करेगी, जिस पर तुलसी उसे करारा जवाब देगी। वहीं, बापजी भी नोयोना को उसकी असल जगह का एहसास कराते नजर आएंगे। इसके साथ ही बापजी नोयना को कबाब में हड्डी ना बनने के लिए कहेंगे और उसे गेस्ट रूम में जाने के लिए कहेंगे।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 15:49 IST