अपडेटेड 14 January 2026 at 23:21 IST
KSBKBT 2: बापजी के सामने खुलेगा नोयोना और मिहिर का सच, वीडियो बनेगा सबूत, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा बड़ा ट्विस्ट
KSBKBT 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बड़े ट्विस्ट्स आने वाले हैं। आने वाले एपिसोड में नोयोना और मिहिर के अफेयर का सच बापजी को पता लगने वाला है। एक वीडियो बनेगा दोनों के रिश्ते का सच।
KSBKBT 2: स्टार प्लस का चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' एक बार फिर बड़े ड्रामे की ओर बढ़ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में नोयोना और मिहिर का ऐसा सच सामने आने वाला है, जिससे पूरा शांतिनिकेतन हिल जाएगा। बापजी के सामने यह राज खुलते ही कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या बड़े ट्विस्ट्स सामने आने वाले हैं।
शांतिनिकेतन बचाने के लिए परिवार का नाटक
अब तक के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा है कि शांतिनिकेतन को बचाने के लिए तुलसी और मिहिर पूरे परिवार के साथ मिलकर बापजी के सामने पति -पत्नी का नाटक कर रहे हैं। दोनों लोग बापजी के परिवार के सामने साथ होने का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन इस सब के बीच नोयोना अंदर ही अंदर बेचैन होती जा रही है।
तुलसी खड़ी होगी बेटी परी के साथ
तुलसी को यह एहसास होने लगता है कि उसकी बेटी परी किसी बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है। वह ठान लेती है कि चाहे जो भी हो, वह परी को इस परेशानी से बाहर निकालेगी। जल्द ही तुलसी के सामने रणविजय की सच्चाई सामने आएगी। जब पूरा परिवार परी के खिलाफ खड़ा होगा, तब तुलसी अकेले अपनी बेटी का साथ देती नजर आएगी।
नोयोना और मिहिर की रिकॉर्डिंग बनेगी सबूत
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नोयोना, मिहिर पर गुस्सा करती नजर आएगी। वह मिहिर से इस बात पर झगड़ा करेगी कि वह तुलसी के साथ ज्यादा समय क्यों बिता रहा है। मिहिर सफाई में कहेगा कि वह ऐसा शांतिनिकेतन को बचाने के लिए कर रहा है। इसी दौरान बापजी का बेटा गौरव इन दोनों की बातचीत को चुपचाप रिकॉर्ड कर लेगा। बाद में उस वीडियो को बापजी तक पहुंचा देगा।
बापजी लेंगे कड़ा फैसला
गौरव जब यह वीडियो बापजी को दिखाएगा, तो उनके सामने नोयोना और मिहिर का सारा सच उजागर हो जाएगा। सच्चाई सामने आते ही बापजी मिहिर और नोयोना के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। वह मिहिर से शांतिनिकेतन छीन लेंगे और तुलसी को इसकी मालकिन बना देंगे। बापजी के इस फैसले से नोयोना को जोरदार झटका लगेगा और कहानी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 23:21 IST