अपडेटेड 18 July 2025 at 22:18 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नए प्रोमो में दिखीं स्मृति ईरानी, जानिए कब और कहां होगा टेलीकास्ट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: वी की दुनिया में 25 साल बाद फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन आ रहा है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कि शो कब और कहां देखने को मिलेगा और इस बार क्या खास होने वाला है।

Follow :  
×

Share


क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 | Image: Instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में 25 साल बाद फिर से नॉस्टेल्जिया की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों के दिलों पर राज करने वाला सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन का प्रोमो रिलीज हो गया है। यह शो अब नए अंदज में फिर से वापसी कर रहा है। पिछले सीजन की तरह इस बार फिर शो की कहानी की धड़कन स्मृति ईरानी उर्फ 'तुलसी' होगी। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमों में उनकी झलक देख दर्शक इमोशनल हो उठे हैं। आइए जानते हैं कि शो कब और कहां देखने को मिलेगा और इस बार क्या खास होने वाला है।

25 साल बाद 'तुलसी' की दमदार वापसी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर लौटने जा रहा है। इस बार शो को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नाम से रीबूट किया जा रहा है। हाल ही में इसका एक इमोशनल प्रोमो सामने आया है, जिसमें स्मृति ईरानी फिर से ‘तुलसी विरानी’ के किरदार में नजर आईं हैं। प्रोमों में स्मृति ईरानी तुलसी के पौधे को पानी देती नजर आती हैं। इस दौरान वह कहती हैं, 'हमारा 25 सालों का रिश्ता है, अब वक्त आ गया है फिर से मिलने का।' स्मृति द्वारा कही गई इस बात से शो की जल्द वापसी के संकेत मिल रहे हैं। उनकी इस बात से दर्शकों के दिल से जुड़े पुराने रिश्ते की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है।

 

एकता कपूर का खास वीजन

बता दें कि एकता कपूर ने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को खास तरीके से प्लान करके बनाया है। इस बार के शो को लिमिटेड एपिसोड सीरीज के रूप में बनाया जा रहा है। वहीं इस सीजन में इमोशनल एंगल के साथ ही रिश्तों की गहराई को प्राथमिकता दी जा रही है। एकता चाहती हैं कि यह शो सिर्फ नॉस्टेल्जिया न बने, बल्कि आज की जनरेशन की सोच को भी टच करे।

स्मृति ईरानी के साथ नई स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को दूसरे सीजन में स्मृति ईरानी के साथ ही बरखा बिष्ट भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। उन्होंने खुद कंफर्म किया है कि वह शो का हिस्सा हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अमर उपाध्याय यानी मिहिर विरानी के अपोजिट दिख सकती हैं। हालांकि उनके किरदार का पूरा खुलासा अब तक नहीं हुआ है। शो में कौन-कौन से और किरदारों की नई एंट्री हुई है, ये शो के रिलीज होने के बाद पता चल जाएगा।

 

टेलीकास्ट की पूरी डिटेल

स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई 2025 से 10: 30 बजे टेलीकास्ट होगा। यह शो टीवी के स्टार प्लस चैनल पर आएगा वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है। इस शो को भारतीय दर्शकों ने सिर्फ देखा ही नहीं है बल्कि जिया है। अब तुलसी के करिदार की वापसी उनके बीते पलों को फिर से जीने का मौका होगी। प्रोमो आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की Housefull 5 अनोखे ट्वीस्ट्स के साथ OTT पर रिलीज
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 22:18 IST