अपडेटेड 17 January 2026 at 09:57 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: खुल गया है तुलसी-मिहिर के साथ होने के पीछे का राज, देव करेगा सलोनी से शादी, 'बाप जी' का क्या होगा अगला कदम?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला रहा है, जहां रिश्ते, संस्कार और पारिवारिक ड्रामा कहानी की जान हुआ करते थे। तुलसी-मिहिर की जोड़ी, देव-सलोनी की शादी और बाप जी का अगला कदम सब मिलकर शो को और भी दिलचस्प बना रहे हैं।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां हर एपिसोड के साथ सस्पेंस और ड्रामा बढ़ता जा रहा है। दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि तुलसी और मिहिर की दोबारा एंट्री क्यों हुई है और इसके पीछे की असली वजह क्या है?
तुलसी-मिहिर के साथ होने का खुला राज
अब कहानी में यह साफ हो गया है कि तुलसी और मिहिर सिर्फ परिवार को संभालने के लिए नहीं लौटे हैं, बल्कि वीरानी परिवार पर मंडरा रहे बड़े संकट को रोकने के लिए साथ आए हैं। बीते कुछ समय से घर में जो गलतफहमियां, साजिशें और रिश्तों में दरार आने के कारण मिहिर और तुलसी अलग हुए थे, लेकिन बाप जी के सामने यह अब भी साथ में है। ऐसे में नोयोना जब तुलसी से मिहिर और अपने रिश्ते के बारे में बात कर रही होती है तो कांटा बुआ इसे गलती से उन लेती हैं, जिसके बाद कांटा बुआ बाप जी और बाकी परिवार के सामने तुलसी और मिहिर के अलग होने की सच्चाई कह देती है। अब देखना यह होगा कि क्या तुलसी और मिहिर मिलकर परिवार को बचाने के लिए एक साथ इस मुश्किल का सामना कर पाएंगे या सीरियल में आएगा नया मोड़?
देव करेगा सलोनी से शादी
शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब यह पता चलता है कि देव और सलोनी की शादी तय हो चुकी है। यह शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि परिवार की राजनीति और पुराने गिले-शिकवे भी अपने साथ लेकर आई है। देव और सलोनी की शादी से जहां कुछ लोग खुश हैं, वहीं कुछ सदस्यों के चेहरे पर साफ चिंता दिख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि देव सलोनी से शादी नहीं करना चाहता है, लेकिन परिवार पर आई संकट को तालने के लिए देव आखिर में शादी के लिए हां कह ही देता है।
‘बाप जी’ का अगला कदम क्या होगा?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाप जी आगे क्या करेंगे? बाप जी हमेशा से परिवार की एकता के पक्ष में रहे हैं, लेकिन देव-सलोनी की शादी और तुलसी-मिहिर के अलग होने की खबर ने उन्हें भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या बाप जी इस शादी का समर्थन करेंगे या फिर कोई ऐसा फैसला लेंगे जो पूरे घर की दिशा बदल देगा?
आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास?
तुलसी और मिहिर मिलकर साजिशों का पर्दाफाश करेंगे। वहीं देव और सलोनी की शादी में आएंगे कई उतार-चढ़ाव, जिससे बाप जी और बाकी परिवार वाले भी इसी उलझे हुए नजर आएंगे। इसके अलावा बाप जी का एक फैसला पूरे परिवार की किस्मत बदल सकता है। साथ ही, पुराने रिश्तों की होगी अग्निपरीक्षा देखने को मिल सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 09:57 IST