अपडेटेड 19 January 2026 at 17:01 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर के सामने तुलसी लेकर आई रणविजय का असली चेहरा, नोयोना ने लगाया परी पर इल्जाम, किस पर फूटेगा मिहिर का गुस्सा?

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Episode: तुलसी और मिहिर के बीच फिर बोल पड़ी नोयोना, वहां नोयोना ने लगाया पारी पर आरोप। इसके अलावा रणविजय का सच आया सामने। अब देखना यह होगा कि इतना सब जानने के बाद मिहिर का गुस्सा आखिर किस पर निकलेगा?

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 | Image: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Updates: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामे से भरपूर है। हर नया एपिसोड दर्शकों को कहानी से और भी ज्यादा जोड़ रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में इमोशन, सच और आरोपों का ऐसा तूफान देखने को मिला, जिसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया।

एपिसोड की शुरुआत एक भावुक सीन से होती है, जब तुलसी परी के शरीर पर लगी चोटों को देखकर उससे सवाल करती है। पहले तो परी सच छिपाने की कोशिश करती है और कहती है कि वह फर्श पर गिर गई थी। लेकिन तुलसी के बार-बार पूछने पर आखिरकार परी टूट जाती है और रोते हुए सच बता देती है। वह खुलासा करती है कि वह फिजिकल अब्यूज का शिकार हो रही थी और इसके पीछे रणविजय का हाथ है। रणविजय की सच्चाई जानकर तुलसी अंदर तक हिल जाती है।

परी का दर्द सुन टूट गई तुलसी

परी की आपबीती सुनकर तुलसी खुद को संभाल नहीं पाती है और उसका ब्रेकडाउन हो जाता है। वह अपने अतीत की गलतियों को याद करते हुए कहती है कि उसने कई बार मिले संकेतों को नजरअंदाज किया है। आंख बंद करके रणविजय पर भरोसा करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी। तुलसी खुद को इस हालात का जिम्मेदार मानती है। इस मुश्किल वक्त में तुलसी मजबूती से उसके साथ खड़ी रहती है और उसे भरोसा दिलाती है कि अब सब ठीक होगा। तुलसी समझाती है कि सच्चाई को स्वीकार करना ही सुधार की पहली सीढ़ी है।

मिहिर के सामने तुलसी ने खोली रणविजय की पोल

इसके बाद तुलसी परी को लेकर मिहिर के सामने जाती है और रणविजय की सच्चाई सबको बता देती है। गुस्से में तुलसी मिहिर पर भी सवाल उठाती है और कहती है कि उसने एक पिता होने के नाते अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई है। उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं हुआ कि उसकी बेटी के साथ क्या हो रहा है। माहौल इतना गरमा जाता है कि पूरा घर तमाशा बन जाता है।

नोयोना ने लगाया पारी पर इल्जाम

इसी बीच नोइना बीच-बचाव करने की कोशिश करती है, लेकिन तुलसी उसे दखल न देने को कहती है। नोयोना खुद को परिवार का हिस्सा बताती है और मिहिर का बचाव करती है। वह कहती है कि रणविजय वही था जिसे परी खुद पसंद करके घर लाई थी, इसलिए मिहिर को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

इसके बाद कहानी यहीं नहीं रुकती है। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब नोयोना उल्टा परी पर ही इल्जाम लगाने लगती है। वह कहती है कि परी झूठ बोल रही है और उसे सबके सामने सच बताना चाहिए। तुलसी गुस्से में नोयोना को चेतावनी देती है कि वह बच्चों की जिंदगी में दखल न दे। इस पर नोयोना दावा करती है कि वह पिछले छह साल से परी के साथ शांति निकेतन में रह रही है और उसके सारे झूठ जानती है।

अब सवाल यही है कि मिहिर किस पर अपना गुस्सा निकालेगा? तुलसी पर, नोइना पर या रणविजय पर? आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े खुलासे और धमाकेदार मोड़ देखने को मिलने वाले हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा देंगे।

यह जरूर पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नोयोना के षड्यंत्र से टूट जाएगा तुलसी का हौसला या मिहिर देगा साथ? मंगलवार के एपिसोड में होगा खुलासा

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 17:01 IST