अपडेटेड 14 August 2025 at 21:46 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, विरेन के खिलाफ तुलसी के हाथ लगेगा बड़ा सबूत; टूट जाएगी परी की शादी?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। तुलसी के हाथ जल्द विरेन के खिलाफ बड़ा सबूत लगने वाला है।

tulsi | Image: yt/grab

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में घर में खूब हंगामा हुआ जहां तुलसी ने विरेन के खिलाफ पुलिस बुला ली थी। तुलसी की हरकत से खफा अजय का परिवार शादी तोड़ने पर आमदा हो गया। बेटी की शादी पर खतरे का बादल मंडराते देख तुलसी पर मिहिर समेत विरानी परिवार का गुस्सा फूट पड़ा।

बाद में अजय के परिवार की खास और मिहिर की दोस्त नोइना के समझाने पर परिवार रिश्ता नहीं तोड़ने के लिए राजी हुआ। लेकिन उन्होंने शर्त रखी। शर्त ये थी कि तुलसी को सभी के सामने उनके दामाद विरेन से माफी मांगनी होगी। अगर वो ऐसा करती हैं तभी उनकी बेटी की शादी बच पाएगी। 

तुलसी ने विरेन से मांफी माफी

अपनी बेटी की खुशियों के आगे मजबूर तुलसी पूरे परिवार के आगे विरेन से हाथ जोड़कर माफी मांगती है। इस दौरान विरेन सभी की नजरों में खुद को अच्छा दिखाने में लगा रहता है। वहीं दूसरी ओर तुलसी विरानी का माफी मांगने हाउस हेल्प मुन्नी को रास नहीं आता और वो घर छोड़कर जाने लगती है। लेकिन तभी तुलसी उसे किसी तरह रोक लेती है। इस पूरे बवाल के बीच 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा।

सीरियल में आएगा नया मोड़

जी हां, आखिर सीरियल में कौन सा ट्विस्ट आने वाला है? चलिए बताते हैं। दरअसल, गुस्से में विरेन वृंदा के घर जाता है और पूरे पैसे लौटाने की धमकी देता है। उसका कहना है कि उसने जो भी एक्सीडेंट किया है उसका कोई सबूत नहीं है। ऐसे में सबूत मिटाने के लिए उसने जो 5 लाख रुपये वृंदा के भाई को दिए थे वो वापस करने की डिमांड करता है। फिर क्या... वृंदा की मां विरेन की धमकी का जवाब उसी के तरीके से देने का ठानती है। वो विरेन को कहती है कि उसे अगले दिन तक उसके पूरे पैसे मिल जाएंगे। इसके बाद वो तरकीब भिड़ाती है जो पूरे मामले में नया ट्विस्ट ले आएगा।

तुलसी को मिलेगा विरेन के खिलाफ सबूत

दरअसल, विरेन के खिलाफ पेनड्राइव में कैद सबूत को वृंदा की मां तुलसी के हवाले करेगी। साथ ही पेनड्राइव के बदले पैसों की डिमांड करेगी। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विरेन के खिलाफ सबूत जुटाने में नाकामयाबी हाथ लग रही तुलसी को बड़ा प्रूफ मिल जाएगा। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है ये वाकई देखना दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें: मुझे उनका हिप...रुबीना दिलैक को पति के 'बॉडीपार्ट' की तारीफ करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स ने याद दिलाए संस्कार
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 21:46 IST