
अपडेटेड 14 August 2025 at 18:10 IST
मुझे उनका हिप...रुबीना दिलैक को पति के 'बॉडीपार्ट' की तारीफ करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स ने याद दिलाए संस्कार
'पति-पत्नी और पंगा' में दर्शकों का दिल जीत रहीं रुबीना दिलैक का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। कपल को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

अब शो से एक वीडियो सामने आया है जिसमें रुबीना दिलैक अपने पति की तारीफ करती दिखीं। अभिनव शुक्ला की तारीफ में उन्होंने जो कहा वो अब उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
Advertisement

'पति-पत्नी और पंगा' में रुबीना को एक टास्क दिया गया जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्हें अभिनव में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। इसके जवाब में रुबीना दिलैक ने सरेआम अपने पति के 'बॉडीपार्ट' की जमकर तारीफ की।
Image: Varinder Chawla
रुबीना दिलैक ने स्लेट पर एक तस्वीर ड्रॉ कर कहा, ‘ये पीच है। हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप में पीच क्यों फेमस है जो कि एक खूबसूरत बम के लिए होता है।’
Image: rubinadilaikandlittletoesbymuskan/InstagramAdvertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उनका बॉटम हिस्सा बहुत पसंद है। वो ऐसी पहली अट्रैक्टिव चीज थी जिस पर मेरी नजर गई थी। ये फिट शर्ट और कार्गो पहनते थे जिसमें इनका लुक अच्छा आता था। इनका बम मुझे सेक्सी लगता था।'
Image: Instagram
ये सुन अभिनव खुद हैरान रह गए। रुबीना का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भड़क उठे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग उन्हें संस्कार याद दिला रहे हैं।
Image: Instagram- Rubina Dilaik

लोगों का कहना है कि हिंदी साहित्यकार की पुत्री के मुंह से ऐसे वचन शोभा नहीं देते। वहीं रुबीना के फैंस उनके बचाव में आ गए। उनका कहना है कि वो अपने पति की ही तारीफ कर रही हैं जिसमें कुछ गलत नहीं है।
Image: instagram
रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसमें जोड़ियों को अलग-अलग रियलिटी चेक दिया जाता है और टास्क के जरिये इन्हें परखा जाता हैं।
Image: InstagramPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 18:10 IST