अपडेटेड 28 January 2026 at 17:25 IST

KSBKBT 2 Update: कोर्टरूम में परी के पहले पति अजय की एंट्री से खुले पुराने राज, तुलसी की गवाही ने बदला खेल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode Update: एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में कोर्टरूम ड्रामा चल रहा है। इसमें परि के पहले पति अजय और उसकी फैमिली ने कोर्ट में गवाही दी है। अब तुलसी द्वारा पेश किए गए गवाहों ने खेला बदल दिया है।

Follow :  
×

Share


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: Instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 लगातार नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामे से दर्शकों को बांधे हुए है। शो में गौतम वीरानी की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दे दिया है। अब मामला सीधे कोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां गौतम अपने ही परिवार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि गौतम वीरानी कोर्ट में परी के खिलाफ रणविजय का केस लड़ रहे हैं। गौतम कोर्ट में यह साबित करने की कोशिश करता है कि परी इससे पहले भी अपने पहले पति को झूठे केस में फंसा चुकी है। उसका मकसद साफ है, परी के जरिए तुलसी को मेंटली परेशान करके रणविजय का केस जीतना है।

अजय के परिवार की कोर्ट में गवाही

गौतम ने कोर्ट में परि के पहले पति अजय के पूरे परिवार को गवाही के लिए बुलाया था। उसके परिवार ने एक-एक करके परि के सभी पुराने सच सामने लाएं। इसके साथ ही अजय ने तो परि का साथ भी देने की कोशिश करता है। उसकी मां और बहन कोर्ट के सामने बताती हैं कि परी ने उनके परिवार के साथ क्या किया था। इसके बाद अजय खुद गवाही देता है और कहता है कि उसने कभी परी पर हाथ नहीं उठाया। उसका दावा होता है कि परी ने रणविजय को फंसाने के लिए उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था।

अजय ने परी के सपोर्ट में कही बात

कोर्ट में बहस के दौरान गौतम जज से कहता है कि जब परी एक बार झूठ बोल चुकी है, तो इस बार भी वह सच नहीं बोल रही सकती है। हालांकि, अजय इस बात से सहमत नहीं होता और कहता है कि पहले की गलती का मतलब यह नहीं कि परी इस बार भी झूठ बोल रही हो। अजय की यह बात सुनते ही गौतम उसे शांत करा देता है और जज के सामने अपनी दलील पूरी करता है।

तुलसी की गवाही से जज का फैसला टला

इसके बाद गौतम तुलसी को गवाही के लिए बुलाता है। वह कोर्ट में अजय के केस से जुड़ा सच बताती है, लेकिन साथ ही यह भी कहती है कि परी से एक बार गलती जरूर हुई है और कानून हर इंसान को सुधरने का मौका देता है। तुलसी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद जज फैसला अगले दिन के लिए सेफ करके रखती है।

परी ने अजय से मांगी माफी

कोर्ट से बाहर निकलने के बाद अजय तुलसी से मिलता है और बताता है कि वह कोर्ट नहीं आना चाहता था, लेकिन उसके घर समन भेजा गया था। इसी दौरान परी भी उससे माफी मांगती है और अपनी पिछली गलतियों का एहसास जताती है। अब दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रणविजय को उसके कर्मों की सजा मिलेगी या कहानी फिर से कोई नया मोड़ लेगी। जज क्या फैसला सुनाएंगी। 

यह भी पढ़ें: Karan Wahi: जेनिफर विंगेट संग शादी की अटकलों पर करण वाही ने तोड़ी चुप्पी

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 17:25 IST