अपडेटेड 28 January 2026 at 16:31 IST

Karan Wahi Reaction on Marriage Rumour: जेनिफर विंगेट संग शादी की अटकलों पर करण वाही ने तोड़ी चुप्पी, इन आठ शब्दों से दिया मुंहतोड़ जवाब

Karan Wahi Reaction on Marriage Rumour: बीते कुछ दिनों से जेनिफर विंगेट और करण वाही की शादी की अफवाहें चल रही थीं। अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके चुप्पी तोड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Karan Wahi Reaction on Marriage Rumour
Karan Wahi Reaction on Marriage Rumour | Image: instagram

Karan Wahi Reaction on Marriage Rumour: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स करण वाही और जेनिफर विंगेट की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है। ‘दिल मिल गए’ से लेकर ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ तक दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है। इसी वजह से बीते कई सालों से दोनों के अफेयर और शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। हाल ही में इन अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ लिया, जिसके बाद करण वाही ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या लिखकर जवाब दिया है।

शादी की अफवाहों पर करण वाही का करारा जवाब

वायरल हो रही शादी की खबरों के बीच करण वाही ने 27 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा सा और काफी क्लियर मैसेज शेयर किया। सिर्फ आठ शब्दों की इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि फ्री पीआर के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। एक्टर का यह पोस्ट साफ इशारा करता है कि उनके और जेनिफर की शादी की खबरें बेबुनियाद हैं और महज अफवाहें हैं। इस पोस्ट के बाद करण वाही ने रणबीर कपूर और कल्की कोचलिन की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की एक तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कुछ रिश्ते प्यार से भी बड़े होते हैं। माना जा रहा है कि करण ने यह पोस्ट जेनिफर विंगेट के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते और दोस्ती को इंडिकेट करते हुए शेयर की है। इससे पहले भी करण एक मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनी शादी की खबरों का खंडन कर चुके हैं। वहीं, जेनिफर विंगेट ने अब तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जेनिफर विंगेट ने क्या कहा था करण वाही के बारे में

2024 में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, अपने शो ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ के प्रमोशन के दौरान जेनिफर विंगेट ने करण वाही की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि करण सिर्फ एक को-स्टार नहीं हैं, बल्कि एक दोस्त और साथी हैं। जेनिफर के मुताबिक करण में ऐसे कई गुण हैं जो सालों में नहीं बदले और उनका रिश्ता काम से कहीं ज्यादा है।

करण और जेनिफर की दोस्ती

करण वाही और जेनिफर विंगेट की दोस्ती की बात करें तो साल 2007 में मेडिकल ड्रामा ‘दिल मिल गए’ के सेट से हुई थी। इसी शो के दौरान जेनिफर की मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई थी, जिनसे उन्होंने 2012 में शादी की थी। हालांकि 2014 में दोनों का तलाक हो गया और बाद में करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु से शादी कर ली। इसके बावजूद करण वाही और जेनिफर विंगेट की दोस्ती आज भी उतनी ही मजबूत बनी हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: तलाक के 12 साल बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगी जेनिफर विंगेट?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 16:31 IST