अपडेटेड 31 December 2025 at 16:51 IST
अभिषेक मल्हान नहीं, इस शख्स को डेट कर रही हैं जिया शंकर; ‘मिस्ट्री मैन’ संग रोमांटिक फोटो हुई वायरल
Jiya Shankar Dating: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान से सगाई करने की अफवाहों के बीच एक बड़ा खुलासा किया है।
Jiya Shankar Dating: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में, ऐसी खबरें आई थीं कि वो शो में अपने को-कंटेस्टेंट और मशहूर यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से सगाई कर रही हैं। फैंस भी दोनों की जोड़ी को लेकर काफी उत्साहित हो गए थे लेकिन जिया ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
जिया शंकर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर उड़ रहीं तरह-तरह की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए एक ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ फोटो पोस्ट की है। तबसे ही फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि आखिर जिया का दिल चुराने वाले ये शख्स हैं कौन।
जिया शंकर ने दिखाई अपने ‘मिस्ट्री मैन’ की झलक
जहां जिया शंकर के अभिषेक मल्हान से सगाई करने की अफवाहें तेजी से मीडिया के गलियारों में छा रही थीं, वहीं अब एक्ट्रेस ने इनपर फुल स्टॉप लगाते हुए अपनी डेटिंग लाइफ से जुड़ा एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक ‘मिस्ट्री मैन’ उनके माथे पर किस करता नजर आ रहा है। हालांकि, जिया ने उनके किस पर एक रेड हार्ट इमोजी लगा दिया है जिससे उस शख्स की झलक अच्छे से नहीं दिख पा रही है।
जिया शंकर ने इस ‘मिस्ट्री मैन’ की पहचान तो रिवील नहीं की है लेकिन कैप्शन से ये जरूर जाहिर कर दिया है कि वो अभिषेक मल्हान को नहीं, बल्कि इसी शख्स को डेट कर रही हैं। इसके साथ जिया कैप्शन में लिखती हैं- ‘चलो, झूठी अफवाहों को साल 2025 में ही छोड़ देते हैं’।
जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की ‘दोस्ती’
बता दें कि जिया शंकर और अभिषेक मल्हान की सगाई की अफवाहें तबसे उड़नी शुरू हुई, जब एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया। दोनों की दोस्ती ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से ही चर्चा में रही है। फैंस उनकी जोड़ी को प्यार से 'AbhiYa' कहकर भी बुलाते थे। हालांकि, 2023 में जिया ने कहा था कि उनके दिल में अभिषेक के लिए फीलिंग्स थी लेकिन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं था। पिछले साल भी उन्होंने डेटिंग रूमर्स को खारिज करते हुए इन्हें ‘फेक पीआर’ बता दिया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 16:51 IST