अपडेटेड 29 December 2025 at 23:26 IST
मशहूर टीवी एक्ट्रेस का 41 साल की उम्र में निधन, लंग कैंसर से थीं पीड़ित, बेटे ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी थी पैसों की मदद
Sraboni Banik Passes Away: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस श्रबोनी बनिक का सोमवार सुबह करीब 9 बजे निधन हो गया। वो केवल 41 साल की थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sraboni Banik Passes Away: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस श्रबोनी बनिक का सोमवार सुबह करीब 9 बजे निधन हो गया है। वो केवल 41 साल की थीं। एक्ट्रेस लंबे समय से फेफड़ों के कैंसर (पल्मोनरी एडेनोकार्सिनोमा) और मेटास्टेसिस से जूझ रही थीं जिसके चलते आज वो जिंदगी की जंग हार गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, श्रबोनी बनिक की तबीयत बीते कुछ हफ्तों में लगातार नाजुक होती चली गई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बंगाली एक्ट्रेस श्रबोनी बनिक का कैंसर के चलते निधन
श्रबोनी बनिक को ‘भुतु’, ‘लालकुठी’, ‘रंगा बौ’, ‘गोधुली आलाप’ और ‘सोहाग चंद’ जैसे हिट टीवी शो के लिए जाना जाता था। इसके अलावा, उन्होंने ‘आलो’ (2003) और ‘चंदेर बारी’ (2007) जैसी फिल्मों में भी काम किया था। उनके अचानक हुए निधन से फैंस सदमे में आ गए हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
श्रबोनी बनिक के बेटे ने मांगी थी आर्थिक मदद
आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले की ही बात है जब श्रबोनी के बेटे अच्युत आदर्श ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें 12 लाख रुपये की जरूरत है। खबरों के अनुसार, श्रबोनी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।
Advertisement
एक्ट्रेस काफी समय से फेफड़ों के कैंसर और मेटास्टेसिस से पीड़ित थीं। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद 29 दिसंबर, 2025 को सुबह करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निर्देशक बाबू बनिक ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि एक्ट्रेस लंबे समय से काम से दूर थीं और पिछले कुछ दिनों से काफी तकलीफ झेल रही थीं। उनके निधन से बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
ये भी पढ़ेंः Border 2: रोंगटे खड़े हो गए… 28 साल बाद ‘घर कब आओगे’ को सुनकर नम हुईं फैंस की आखें, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 23:26 IST