अपडेटेड 4 January 2026 at 17:40 IST

कैसे शुरू हुई थी जय भानुशाली-माही विज की लव स्टोरी? 15 साल बाद टूट गई शादी, दोनों की राहें हुई जुदा

Jay-Mahhi Divorce: माही विज और जय भानुशाली का तलाक हो गया है। दोनों की राहें 15 सालों बाद अलग हो गई हैं। आइए जानते हैं कि कपल की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी।

Follow :  
×

Share


Jay Bhanushali Mahhi Vij love story | Image: X

Jay-Mahhi Divorce: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज का तालक हो गया है। कपल ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। शादी के 15 साल बाद दोनों ने अलग होने की पुष्टि कर दी है। इस खबर ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है, क्योंकि जय और माही की जोड़ी को टीवी की सबसे मजबूत जोड़ियों में गिना जाता था।

सोशल मीडिया पर किया तलाक का ऐलान

जय भानुशाली और माही विज ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए अपने तलाक की जानकारी शेयर की है। पोस्ट में दोनों ने लिखा कि यह फैसला उन्होंने पूरी शांति, समझदारी और सोच-विचार के बाद लिया है। कपल ने साफ किया कि उनके इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मक वजह नहीं है और न ही किसी को दोषी ठहराया जाना चाहिए। अपने बयान में जय और माही ने कहा कि वे अलग जरूर हो रहे हैं, लेकिन हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपने बच्चों, मानसिक सुकून और फ्यूचर की खुशी को ध्यान में रखते हुए लिया है। कपल ने यह भी कहा कि वे आगे भी अच्छे दोस्त बने रहेंगे और जिंदगी को सम्मान के साथ आगे बढ़ाएंगे।

फैंस को लगा बड़ा झटका

जय और माही के तलाक की खबर सामने आते ही फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें उनकी शानदार केमिस्ट्री साफ झलकती थी।

कैसे शुरू हुई थी जय और माही की लव स्टोरी

जय भानुशाली और माही विज की मुलाकात पहली बार एक कॉमन दोस्त की शादी में हुई थी। उस वक्त दोनों के बीच कोई खास कनेक्शन नहीं बना। करीब एक साल बाद दोनों की दोबारा मुलाकात दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान हुई, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। दोस्ती के दौरान जय और माही एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने लगे थे। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी। फिर साल 2009 में नए साल की शाम जय भानुशाली ने माही विज को प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया था।

लंबी डेटिंग के बाद रचाई शादी

काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जय और माही ने साल 2010 में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक खुशहाल परिवार बसाया और कई उतार-चढ़ाव के बावजूद साथ बने रहे।

तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही

साल 2017 में जय और माही ने दो बच्चों खुशी और राजवीर को गोद लिया था। इसके बाद अगस्त 2019 में उनके घर बेटी तारा का जन्म हुआ। बच्चों को लेकर दोनों हमेशा एक मजबूत और जिम्मेदार माता-पिता के रूप में ही नजर आते हैं। लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के 33 साल बाद परमीत सेठी से तलाक लेंगी अर्चना पूरन सिंह? पूरा मामला

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 17:40 IST