अपडेटेड 23 July 2024 at 08:35 IST
मेरी आंखें बनने के लिए थैंक्यू… जैस्मिन का ऐसे ध्यान रख रहे अली, एक्ट्रेस ने शेयर किया प्यारा वीडियो
Jasmin Bhasin: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस समय कॉर्निया डैमेज से रीकवर कर रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी का आभार जताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।
Jasmin Bhasin: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस समय कॉर्निया डैमेज से रीकवर कर रही हैं। 17 जुलाई को वह एक इवेंट में गई थीं जहां लेंस पहनने के कारण उन्हें ये दिक्कत हो गई। उन्हें अचानक से दिखना बंद हो गया था। अब एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी को उनकी आंखें बनने के लिए धन्यवाद दिया है।
जैस्मिन भसीन इस समय दर्द से तड़प रही हैं। उनकी आंखें बंद हैं और उनके कॉर्निया डैमेज का इलाज चल रहा है। इस मुश्किल घड़ी में अली लगातार एक्ट्रेस के साथ बने हुए हैं और उनकी मदद कर रहे हैं। अब जैस्मिन ने अपने पार्टनर का आभार जताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली गोनी को किया थैंक्यू
जैस्मिन भसीन ने अब कॉर्निया डैमेज से जूझने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अली गोनी के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को कैद किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। वह काफी दर्द में थीं और उन्हें कुछ दिख नहीं रहा था।
उन्होंने आगे लिखा- “अली गोनी थैंक्यू मेरे साथ ना केवल 24 घंटे रहने के लिए, बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए भी, मुझे हंसाने के लिए ताकि अपना दर्द भूल जाऊं और हर मिनट मेरे लिए दुआएं पढ़ने के लिए…”।
जैस्मिन भसीन की आंखों को क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन एक इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं और जैसे ही उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस पहना, उनकी आंखों में दर्द होने लगा। ये दर्द धीरे-धीरे तेज हो गया। कुछ देर बाद उन्हें कुछ भी ठीक से दिखना बंद हो गया था। उन्होंने सनग्लासेस पहनकर जैसे तैसे इवेंट तो निकाल दिया लेकिन बाद में उन्होंने डॉक्टर को दिखाया।
इवेंट की वजह से वो तुरंत डॉक्टर के पास नहीं गई थी लेकिन बाद में जब गई तो पता चला कि उनका कॉर्निया डैमेज हो गया है। वह काफी दर्द में हैं और उनको रातों को नींद भी नहीं आती है। फिलहाल उन्हें ठीक से कुछ भी नहीं दिख रहा है। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें रिकवर होने में 4-5 दिन लग जाएंगे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 14:39 IST