अपडेटेड 4 April 2025 at 17:48 IST

एक्स वाइफ ने लगाए 'बेवफाई' के आरोप तो बोले इंद्रनील सेनगुप्ता- बरखा के साथ शादी 13 साल बढ़िया चली, फिर…

Indraneil Sengupta: मशहूर टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता ने एक्स वाइफ बरखा बिष्ट द्वारा लगाए गए चीटिंग के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Indraneil Sengupta and Barkha Bisht | Image: instagram

Indraneil Sengupta: मशहूर टीवी एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी एक्स वाइफ बरखा बिष्ट ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनका तलाक क्यों हुआ। बरखा ने आरोप लगाया कि इंद्रनील ने उन्हें चीट किया था जिसके बाद वो ही तलाक देकर चले गए। अब इन आरोपों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है।

इंद्रनील सेनगुप्ता ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया और कहा कि वो अपनी शादी को “फेलियर” नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि उनकी शादी 13 सालों तक चली लेकिन जिंदगी भर नहीं चल पाई।

बरखा बिष्ट संग तलाक पर बोले इंद्रनील सेनगुप्ता

इंद्रनील ने कहा- “भले ही यह घटना बहुत नेगेटिव है, लेकिन इसने मेरे अंदर काफी पॉजिटिव बदलाव लेकर आए हैं। मेरी शादी, अगर कोई कहता है कि 'यह सफल नहीं हुई', तो मैं कहूंगा कि यह सफल रही है। शादी 13 साल तक चली। बस ये हमेशा के लिए नहीं चली। रिश्ते का 'हमेशा के लिए' चलना क्यों होता है? अगर यह हमेशा के लिए चलता है तो अच्छी बात है। अच्छे पल थे, बहुत अच्छे पल भी थे और कुछ बुरे पल भी थे।”

उन्होंने आगे कहा कि वो और बरखा शुरुआत से ही काफी अलग-अलग इंसान थे और समय के साथ दोनों और अलग बनते चले गए। इंद्रनील ने कहा कि इसमें किसी की गलती नहीं है। दोनों की पर्सनैलिटी काफी अलग थी और बढ़ते समय के साथ दोनों और बदलते रहे। उन्होंने कहा कि कुछ भी फेल नहीं हुआ है। लोग पुराने जमाने की मिसाल देते हैं लेकिन उन दिनों में रिश्ते निर्भरता पर चलते थे। 

इंद्रनील के अफेयर को 2 साल बर्दाश्त करती रहीं बरखा

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता ने शादी के 15 सालों बाद तलाक लिया था। अब एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्होंने दो साल तक इंद्रनील के अफेयर को बर्दाश्त किया लेकिन फिर अंत में वो ही तलाक देकर चले गए। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने आगे ये भी खुलासा किया कि तलाक के बाद इंद्रनील ने अपनी बेटी मीरा का हाल तक नहीं पूछा और उसकी जिंदगी से भी गायब हो गए। उनके घरवालों ने भी बरखा और मीरा से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं।

ये भी पढे़ंः '15 साल किसी की बीवी...' पति ने पहले दिया धोखा, फिर तलाक के बाद बेटी से भी तोड़ दिया रिश्ता, अब एक्ट्रेस का छलका दर्द

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 17:46 IST