
अपडेटेड 2 April 2025 at 20:58 IST
'15 साल किसी की बीवी...' पति ने पहले दिया धोखा, फिर तलाक के बाद बेटी से भी तोड़ दिया रिश्ता, अब एक्ट्रेस का छलका दर्द
Barkha Bisht: बरखा बिष्ट ने इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुलासा किया कि इंद्रनील ने उन्हें चीट किया था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता ने शादी के 15 सालों बाद तलाक लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दो साल तक इंद्रनील के अफेयर को बर्दाश्त किया लेकिन फिर वो ही तलाक देकर चले गए।
Image: Instagram
बरखा बिष्ट ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बताया कि कैसे तलाक के बाद इंद्रनील ने अपनी बेटी मीरा से संपर्क भी नहीं किया। उनके परिवार ने भी सारे रिश्ते तोड़ दिए।
Image: InstagramAdvertisement

बरखा ने कहा- “मुझे लगता है कि कुछ रिश्ते नहीं चलते लेकिन जो रिश्ता था, वो कैसे गायब हो जाता है। मुझे समझ नहीं आता। एक रिश्ता था, मैं पत्नी थी, किसी की बहू थी 15 साल”।
Image: Instagram
उन्होंने आगे कहा- “वो रिश्ता अचानक से गायब हो गया था। मैं अभी भी काफी हैरान हूं और मुझे इस चीज की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इंद्रनील भी मीरा की जिंदगी से गायब है। अब मीरा को भी फर्क नहीं पड़ता”।
Image: IANSAdvertisement

बरखा ने कहा- “लोगों को लगता है कि मैं नहीं चाहती मेरा बच्चा उससे बात करे लेकिन मेरे दिल में आज भी इंद्र के लिए काफी प्यार है। हमने 15 साल गुजारे हैं, मैं नहीं चाहती कि उनका बेटी से रिश्ता खराब हो”।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 20:58 IST