अपडेटेड 3 June 2025 at 09:26 IST
'घर में अकेली हूं, डर लगता है कि...', अंकिता लोखंडे के सामने उषा ताई ने बयां किया दर्द, रोते हुए बताया दिल का हाल
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 16 साल पूरे होने पर अंकिता ने इस मौके को उषा ताई के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान दोनों ने पुराने दिनों को याद किया।
Ankita Lokhande: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन सास उषा नाडकर्णी को भी इनवाइट किया। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी गपशप की। हालांकि, एक पल ऐसा भी रहा जब 'उषा ताई' इमोशनल हो गईं।
टीवी का फेमस सीरियल 'पवित्र रिश्ता' ने दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे स्टारर डेली सोप ने टीआरपी चार्ट पर भी लंबे समय तक अपने पैर जमाए रखे। ये सीरियल 1 जून 2009 में टेलिकास्ट हुआ था और इसका आखिरी एपिसोड 2016 में आया। ऐसे में 1 जून को इस शो ने 16 साल कंप्लीट किए। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अंकिता ने उषा नाडकर्णी को अपने घर पर बुलाया और सुशांत सिंह राजपूत समेत पुराने दिनों को याद किया। बता दें कि उषा नाडकर्णी ने 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता की सास का किरदार अदा किया था।
अंकिता ने ऑन स्क्रीन फैमिली की तारीफ की
‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ने उषा ताई संग बिताए पलों की प्यारी सी झलक अपने व्लॉग में दिखाई है। स्पेशल मौके के लिए एक्ट्रेस हुबहू 'अर्चना' की तरह तैयार हुईं। व्लॉग में देखा गया कि विक्की जैन और अंकिता ने उषा ताई संग क्वालिटी टाइम बिताया। इस दौरान शो की शूटिंग की यादों को ताजा करते हुए अंकिता और उषा ताई पुरानी यादों में गुम गईं। अंकिता ने अपने ऑन स्क्रीन परिवार की तारीफ की जिन्होंने उस वक्त पर उन्हें शूटिंग के दौरान काफी मदद की थी और सही मार्गदर्शन दिया था।
'मेरी पहली सास, जिन्होंने मुझ पर हुक्म चलाया'
अंकिता ने अपने घर में उषा ताई का स्वागत करते हुए कहा कि ये है हमारा सरप्राइज। इसके बाद उषा ताई ने बताया कि दो तीन दिन से उनकी तबीयत खराब है। अंकिता कहती है कि आपको क्या हो सकता है आप तो मिर्ची हैं। मेरी पहली सास जिन्होंने मुझ पर काफी हुक्म चलाया। लेकिन वो सब टीवी पर था, असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
इमोशनल होकर क्या बोलीं उषा ताई?
वहीं अंकिता ने जब उषा ताई से उनकी उम्र पूछी तो उन्होंने 79 बताया। इस पर अंकिता ने कहा कि इस उम्र में भी आई कितनी एक्टिव हैं। मिर्ची हैं मिर्ची। उषा ताई ने आगे इमोशनल होते हुए कहा, 'अरे मिर्ची हूं लेकिन घर में अकेली हूं ना तो डर लगता है। मैं गिरूंगी तो किसी को मालूम नहीं पड़ेगा। मेरे भाई का पिछले साल 30 जून को निधन हो गया था। जब उसको बताती थी न कि मुझे इस चीज की जरूरत है या इस बात की परेशानी है तो वो दौड़कर मेरे पास आ जाता था। अब किसे बताऊं?' इस पर अंकिता ने कहा कि मैं हूं। आप कभी भी मुझे कॉल कर सकती हैं। बेझिझक होकर कर सकती हैं। इस दौरान उषा ताई की आंखों में आंसू रहते हैं।
अंकिता बोलीं- आई बहुत स्ट्रांग हैं
अंकिता आगे कहती हैं कि आई बहुत ज्यादा स्ट्रांग हैं। वो इतने सालों से अकेले रह रही हैं। मैं बहुत सालों से आई को जानती हूं। वो हमेशा अकेली रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि सुशांत इतना अच्छा एक्टर था। वो मेरी बहुत मदद करता था। जब मैं बड़े-बड़े एक्टर्स के सामने जाती थी तो मुझे डर लगने लगता था कि इनके सामने कैसे इतने बड़े-बड़े सीन्स करूं। तो वो मुझे सिखाता था कि कैसे करना है। मैंने जो कुछ भी सीखा वो 'पवित्र रिश्ता' से सीखा है।
उषा ताई ने अंकिता का किया शुक्रिया
वीडियो के अंत में देखा गया कि अंकिता ने उषा ताई के लिए लजीज खाना तैयार किया था। उषा ताई ने खुश होकर तारीफ करते हुए कहा कि थैंक्यू वेरी मच। इसने मुझे मस्त खाना खिलाया। वहीं अंकिता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मास्टर शेफ वालों ने बोल दिया है मतलब लाफ्टर शेफ वाले जीत गए हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 09:26 IST