अपडेटेड 28 March 2025 at 10:47 IST

'मुझे केवल जीना है...' कैंसर के इलाज के बीच उमराह पर क्यों गई थीं हिना खान? पड़ी डांट तो दिया ऐसा जवाब, नम हो जाएंगी आंखें

Hina Khan Umrah: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के महीने में उमराह करने का फैसला किया था। इस यात्रा के लिए उन्हें अपने डॉक्टर से काफी डांट पड़ी थी।

Hina Khan Umrah | Image: @realhinakhan

Hina Khan Umrah: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के महीने में उमराह करने का फैसला किया था। वो अपने भाई के साथ उमराह पर गई थीं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं। एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच उमराह पर जाने के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था। हिना ने भी खुलासा किया कि उन्हें उनके डॉक्टर से काफी डांट पड़ी थी।

हिना खान ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनकी सर्जरी और कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी है। इस बीच, वो उमराह पर गई थीं जिसपर अब उनका रिएक्शन सामने आया है।

हिना खान को उमराह के लिए पड़ी डांट

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रमजान में उमराह पर जाना उनके लिए काफी जरूरी था। उन्हें इमोशनल रिलीज करना था जो वहां जाकर ही हो सकता था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें अपने डॉक्टर से काफी डांट भी पड़ी थी क्योंकि वहां काफी भीड़ होती है और कैंसर के इलाज के बीच इंफेक्शन का खतरा होता है।

हिना ने कहा- “मैं नहीं बोल रही कि मैं जो कर रही हूं, वो परफेक्ट है, न ही मैं इसकी वकालत कर रही हूं, लेकिन मैं वही करूंगी जो मुझे सही लगेगा। यह किसी और के लिए सही नहीं हो सकता है। जैसा कि मैं कह रही हूं, मुझे इसके लिए डांट भी पड़ी कि आपको नहीं जाना चाहिए था क्योंकि आप लोगों के इतने करीब होते हो लेकिन किसी तरह मेरे दिल ने कहा कि नहीं तुमको जाना चाहिए और मैं गई, और टच वुड, अल्हम्दुलिल्लाह, सब कुछ इतना अच्छे से हुआ”।

"मुझे केवल जीना है…"

टीवी की कोमोलिका ने आगे कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि उनकी दुआ कबूल होगी। उन्होंने कहा- मैं सबसे भी यही कहती हूं कि मुझे जीना है। मुझे वाकई जीना है। एक लंबी और हेल्थी जिंदगी जीना चाहती हूं मैं। मैंने जिंदगी भर काफी मेहनत की है और अपनी आगे की जिंदगी में और कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। तो मुझे जीने दीजिए।

उन्होंने कहा कि वो खुद से हर रोज सुबह यही कहती हैं। उनकी केवल यही दुआ है कि वो जीना चाहती हैं। वो खुदा की शुक्रगुजार हैं कि वो ठीक हो रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'मुझे C वर्ड हो गया, सच में'; जब Hina Khan को स्टेज 3 कैंसर का पता चला, नहीं हुआ यकीन, बॉयफ्रेंड ने अगले 10 मिनट तक…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 10:47 IST