
अपडेटेड 27 March 2025 at 11:45 IST
'मुझे C वर्ड हो गया, सच में'; जब Hina Khan को स्टेज 3 कैंसर का पता चला, नहीं हुआ यकीन, बॉयफ्रेंड ने अगले 10 मिनट तक...
Hina Khan Cancer: हिना खान इस समय जिंदगी की सबसे मुश्किल जंग लड़ रही हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है लेकिन टीवी एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान की पूरी जिंदगी उलट-पलट हो गई जब उन्हें कैंसर का पता चला। वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।
Image: Instagram
हिना खान के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना आसान नहीं था। उन्होंने पिंकविला से बातचीत में बताया है कि बीमारी का पता लगने पर उनका पहला रिएक्शन क्या था।
Image: Hina Khan/InstagramAdvertisement

‘टीवी की अक्षरा’ ने कहा कि सबसे पहले तो उनके लिए ये ‘शॉकिंग’ था। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ‘उन्हें C वर्ड (कैंसर) हो गया है’। उन्हें इस चीज को स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगा।
Image: Instagram
हिना ने बताया कि अगले 10 मिनट तक वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और अम्मी के साथ प्लान बना रही थीं कि इलाज कहां और कैसे कराना है। कितने पैसे लगेंगे, क्या वो कुछ महीने काम कर पाएंगी।
Image: InstagramAdvertisement

हिना ने कहा कि 10 मिनट तक दोनों ने सारी प्लानिंग की और अगले 10 मिनट में दरवाजे की घंटी बजी। एक्ट्रेस के लिए फालूदा आया था, उन्होंने कैंसर के बाद सबसे पहले फालूदे का लुत्फ उठाया।
Image: Instagram
उन्होंने कहा- “फिर मैंने सोचा कि चिल करो यार, अभी सो जाते हैं। कल सुबह सोचेंगे क्या करना है। फिर अगले दिन हमने परिवार को ये बात बताई। मेरी अम्मी का काफी बुरा हाल था”।
Image: @realhinakhan/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 11:45 IST