अपडेटेड 31 December 2025 at 13:57 IST
'अच्छे-बुरे दिन साथ देखे , लेकिन प्यार...', हिना ने बताया रॉकी संग 13 साल लंबे रिश्ते का असल राज, फिजिकल इंटिमेसी पर क्या बोलीं?
हिना खान ने एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंटिमेसी का असली मतलब बताया। उन्होंने रॉकी संग एक दशक से लंबे रिश्ते में प्यार कैसे बरकरार है, इसके पीछे का राज भी खोला।
Hina Khan-Rocky Jaiswal: हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और पावर कपल हैं। दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में रहती है। इन दिनों दोनों मालदीव वेकेशन पर हैं।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने साथ ही एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने इंटीमेसी का असली मतलब बताया।
हिना ने दिल का हाल बयां किया
हिना ने ये भी खुलासा किया कि उनके और रॉकी के बीच 13 साल से ज्यादा के रिश्ते में प्यार कैसे बरकरार है। एक्ट्रेस ने बताया कि इतने सालों बाद भी रॉकी उन्हें स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
YRKKH फेम स्टार ने पति का लिखा एक खास नोट दिखाया। रॉकी के इस जेस्चर से हिना इमोशनल हो गईं। उन्होंने कैप्शन में अपने रिश्ते को लेकर दिल का हाल बयां किया, जिससे फैंस इंप्रेस हो गए।
वो लव नोट्स छोड़ना नहीं भूलता- हिना
हिना ने लिखा, 'ये मुझसे प्यार का इजहार करने का उसका एक तरीका है, ये एक दशक से ज़्यादा समय से उसकी लव लैंग्वेज रही है। हम दुनिया में कहीं भी ट्रैवल करें, वो मेरे लिए ऐसे लव नोट्स छोड़ना नहीं भूलता।'
'13 साल बाद भी उसी शिद्दत से प्यार…'
उन्होंने आगे लिखा, 'बहुत अच्छा लगता है जब आपका पति आपकी कोशिशों को समझता है, 13 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद भी उसी शिद्दत से प्यार करता है, बल्कि हर गुजरते दिन के साथ और बढ़ता जा रहा है।'
फिजिकल इंटीमेसी पर ये बोलीं हिना
एक्ट्रेस ने कहा, ‘लंबे समय के रिलेशनशिप में कई बार फिजिकल इंटीमेसी कई पीछे छूट जाती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे स्ट्रेस, काम का बोझ, लॉन्ग डिस्टेंस, हेल्थ, हार्मोनल बदलाव, जिम्मेदारियां।’
उन्होंने कहा कि फिजिकल इंटीमेसी गैर जरूरी नहीं है, लेकिन इमोशनल इंटीमेसी भी उतनी ही जरूरी है। हालांकि रिलेशनशिप में कई बार ये पीछे छूट जाती है, खासकर तब जब आपने एक-दूसरे के साथ एक दशक से ज्यादा समय बिताया हो और साथ मिलकर मुश्किलों का सामना किया हो।'
प्यार और इज्जत कभी नहीं बदली- एक्ट्रेस
हिना के मुताबिक, इमोशनल इंटीमेसी एक रिश्ते को बनाए रखती है। चाहे कुछ भी हो जाए, हर दफा एक-दूसरे को बार-बार चुनना और साथ रहने की चाहत होनी चाहिए। ये हमेशा दोनों तरफा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने साथ में सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिन देखे हैं। बहुत कुछ सहा है। लेकिन एक-दूसरे के लिए प्यार और इज्जत कभी नहीं बदली।
हिना-रॉकी ने कब रचाई शादी?
बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 12 सालों तक एक-दूजे को डेट करने के बाद इसी साल 4 जून 2025 को शादी रचा ली।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 13:57 IST