अपडेटेड 29 January 2025 at 12:24 IST
कैंसर से लड़ रहीं हिना खान, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने दिया 'बेतुका' बयान, कहा- लाइमलाइट के लिए ड्रामा...
हिना खान की बीमारी को अजीबो-गरीब वीडियो बनाने वाले पुनीत सुपरस्टार ने 'ड्रामा' करार दिया है। साथ ही कहा कि 'अक्षरा' ने लाइमलाइट के लिए झूठी खबर फैलाई है।
Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें स्टेज 3 का कैंसर है। हालांकि अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और फैमिली के सपोर्ट से वो हिम्मत के साथ इस मुश्किल सफर को पार करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनके फैंस और चाहनेवाले अपना सपोर्ट दे रहे हैं। इस बीच 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट ने उनकी बीमारी को 'झूठ' बता दिया है।
'बिग बॉस' ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए पुनीत सुपरस्टार ने एक्ट्रेस की बीमारी को 'ड्रामा' करार दिया है। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कई बातें कही हैं जो शायद हिना खान के चाहनेवालों को रास न आए।
कैंसर की झूठी खबर फैलाई- पुनीत
पुनीत सुपरस्टार ने वीडियो में दावा किया है कि हिना खान ने अपनी कैंसर की झूठी खबर फैलाई है। उन्होंने कहा कि अगर हिना को वाकई कैंसर की बीमारी हुई है तो उन्हें इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए था।
हिना के कैंसर को पुनीत ने बताया 'फेक कॉन्ट्रोवर्सी'
'बिग बॉस' ओटीटी 2 के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, 'मैं लिखकर दे सकता हूं कि हिना खान की ये जो कैंसर वाली प्रॉब्लम है वो 'फेक कॉन्ट्रोवर्सी' है। इसमें मुझे कोई झोल नजर आ रहा है। एक तरफ हिना खान को कैंसर है और दूसरी तरफ वो वीडियो भी बना रही है। बिग बॉस में जाकर प्रमोशन भी कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर शैंपू भी बेच रही हैं। सारे काम कर रही हैं। उन्हें कैंसर भी है और उनकी सर्जरी भी हो रही है। ये 'फेक कॉन्ट्रोवर्सी' है। ये लाइमलाइट में आने का बहाना है। इसके अलावा और कुछ भी नहीं है।'
'कैंसर हो रहा और फिर भी मजे से इधर-उधर घूम…'
उन्होंने आगे कहा कि जिसे कैंसर हो रहा है वो मजे से इधर-उधर घूम रहा है। ये एक 'फेक कॉन्ट्रोवर्सी' है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की जिससे कि ये वीडियो मीडिया में आए।
पुनीत पर भड़के हिना खान के फैंस
अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हिना खान के चाहनेवाले पुनीत पर भड़क उठे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पुनीत से इस तरह की 'बेवकूफाना भरी' हरकत बंद करने की भी सलाह दी।
पिछले साल एक्ट्रेस ने किया था बीमारी का खुलासा
बता दें कि हिना खान ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिये अपने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था। वो लगातार अपने फैंस संग हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अबतक कई कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 12:22 IST