अपडेटेड 29 December 2025 at 21:54 IST

मर्जी के खिलाफ शादी का दबाव, डिप्रेशन से इमोशनल ब्रेक डाउन...टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया जिंदगी का दर्द

टीवी इंडस्‍ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस नंदिनी ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है।

मर्जी के खिलाफ शादी का दबाव, डिप्रेशन से इमोशनल ब्रेक डाउन...टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया जिंदगी का दर्द | Image: Instagram

Nandini CM Dies By Suicide In Bengaluru: टीवी इंडस्‍ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस नंदिनी ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में अपने पैरेंट्स पर यह आरोप लगाया कि वे उस पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इस वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। अभी तक नंदिनी की मौत की सही वजह को लेकर पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिनी ने अपने नोट में लिखा है कि उनके माता-पिता उनकी इच्छा के खिलाफ शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इस वजह से वह भावनात्मक रूप से टूट चुकी थीं और मानसिक संघर्ष से गुजर रही थीं। पुलिस इस नोट की सामग्री की जांच कर रही है और इसे मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है।

Actress Nandini CM - Instagram

इस सीरियल में नंदिनी के किरदार को मिली थी खूब सराहना

अब नंदिनी के निधन की खबर से ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री बल्कि हर कोई पेरशान हो गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं। नंदिनी की मौत से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है?

Actress Nandini CM - Instagram
Actress Nandini CM - Instagram



गौरतलब है कि तमिल सीरियल ‘गौरी’ में नंदिनी के किरदार को लोगों का बेहद प्यार मिला। दर्शकों को शो में उनका रोल और एक्टिंग बेहद पसंद आई थी।

इसे भी पढ़ें- Bihar: एक ही लड़की से थे दोनों के नाजायज संबंध, मामी का नाम लेकर भांजा करने लगा ब्‍लैकमेल, मामा ने करा दी हत्या; शव के कराए 3 टुकड़े

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 21:54 IST