अपडेटेड 18 May 2025 at 10:41 IST

मेरी सिमर को... दीपिका की बीमारी जान पैरों तले खिसकी जमीन, टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर होने पर सकते में ऑनस्क्रीन सास

दीपिका की ऑनस्क्रीन सास रहीं जयति भाटिया ने बताया है कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वो काफी घबरा गई थीं।

Dipika Kakkar onscreen mother in law | Image: IMDb

Jayati Bhatia: छोटे पर्दे का पसंदीदा कपल दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम बीते कुछ दिनों से लाइमलाइट में बने हुए हैं। टीवी एक्टर ने हाल में अपकी पत्नी दीपिका की हेल्थ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसे सुनकर न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके चाहनेवालों को भी झटका लगा। अब दीपिका की ऑनस्क्रीन सास रहीं जयति भाटिया ने बताया है कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वो काफी घबरा गई थीं।

जान लें कि शोएब इब्राहिम ने दो दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दीपिका की सेहत से जुड़ी खबर फैंस संग शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि दीपिका की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है जो कि काफी बड़ा है।

दीपिका के ट्यूमर के बारे में पता लगने पर जयति

अब दीपिका कक्कड़ की सेहत पर 'ससुराल सिमर का' सीरियल में उनकी सास का किरदार निभा चुकीं जयति भाटिया ने रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में जया भाटिया ने कहा, 'मैं सुबह अपना फोन यूज कर रही थी। तभी स्क्रॉल करते वक्त मुझे एक लिंक दिखा। जब मैंने उस पर लिंक पर क्लिक किया तो मुझे शोएब का उदास और परेशान चेहरा नजर आया। मुझे लगा कि न जाने क्या हो गया। लिंक क्लिक करने पर मुझे दीपिका के ट्यूमर के बारे में मालूम पड़ा। इस खबर को जानने के बाद मैं सकते में आ गई। मैं परेशान हो गई। मुझे घबराहट हुई कि दीपिका को टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर कैसे हो गया।'

मैंने तुरंत दोनों को मैसेज किया- जयति भाटिया

जयति भाटिया ने आगे कहा कि इतना बड़ा ट्यूमर लेकर सिमर (दीपिका) कैसे रह रही थीं। इस बात की तसल्ली है कि समय रहते इस बीमारी के बारे में पता चल गया। अब सर्जरी के जरिये इसका इलाज हो सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझ में इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं दीपिका और शोएब को फोन कर सकूं। ऐसे में मैंने शोएब और मेरी सिमर दीपिका दोनों को ही मैसेज किया है। मैंने कहा है कि मैं उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। मैं अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देती हूं। दीपिका और शोएब ने मेरे मैसेज का रिप्लाई भी किया।'

शोएब इब्राहिम ने यूं किया खुलासा

बता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहा था कि 'दीपिका ठीक नहीं है। थोड़ी सा उनके पेट में समस्या है जो गंभीर है। सीटी स्कैन में पता चला कि दीपिका के लीवर के लेप्ट लोब में ट्यूमर है जो कि टेनिस बॉल जितना बड़ा है। ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता है। ऐसे में दीपिका का जल्द ही ऑपरेशन होगा।'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल! राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक तो खुशी से फूले नहीं समाए सिंगर, बोले- आप देश का गर्व...



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 10:41 IST