अपडेटेड 16 May 2025 at 08:20 IST

गंभीर बीमारी से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़? उतरे चेहरे के साथ शोएब इब्राहिम ने किया खुलासा, बोले- लीवर में टेनिस बॉल...

Dipika Kakkar: 'ससुराल सिमर का' फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है। उनके पेट में जो समस्या है वो है।

Follow : Google News Icon  
Dipika Kakkar
Dipika Kakkar | Image: Instagram

Dipika Kakkar: 'ससुराल सिमर का' फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है। उनके पेट में जो समस्या है वो है।

छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पत्नी की हेल्थ पर बात की। उन्होंने वीडियो की शुरुआत में कहा कि वे हमेशा ही अपने फैंस के साथ खुले रहे हैं और उनके साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि दीपिका की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है जो कि काफी बड़ा है। इस बात को बताते वक्त शोएब का चेहरा उतरा हुआ था और वो काफी परेशान नजर आए।

दीपिका ठीक नहीं- शोएब इब्राहिम

शोएब इब्राहिम ने वीडियो में कहा, 'दीपिका ठीक नहीं है। थोड़ी सा उनके पेट में समस्या है जो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था तो दीपिका को पेट में दर्द हुआ था। लेकिन हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुरू में हमें लगा कि ऐसे ही हो रहा होगा। शायद एसिडिटी की वजह से होगा। लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो हमने फैमिली डॉक्टर से सलाह ली। कुछ ब्लड टेस्ट कराए गए जिसमें पता चला कि दीपिका के पेट में इंफेक्शन है। इसके बाद डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि सीटी स्कैन कराना होगा। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में दीपिका के लीवर के लेप्ट लोब में ट्यूमर आया। वो टेनिस बॉल जितना बड़ा है। ये हम सभी के लिए काफी शॉकिंग था।'

Uploaded image

टेस्ट कराने पर क्या आई रिपोर्ट?

उन्होंने आगे कहा कि पूरा परिवार इसी बात को लेकर घबराया हुआ था कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। डॉक्टर की सलाह पर हमने कई और टेस्ट कराए। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ भी नहीं आया है। लेकिन अभी कुछ और टेस्ट होना बाकी हैं।

Advertisement

जल्द ही ऑपरेशन कराना होगा- शोएब

दीपिका के पति ने आगे बताया कि ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता है। ऐसे में दीपिका का जल्द ही ऑपरेशन होगा। दीपिका पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में थीं और उन्हें आज ही छुट्टी दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका शुक्रवार यानि 16 मई को लिवर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेंगी।

कपल को क्यों हुई बेटे की टेंशन?

वहीं शोएब ने आगे बताया कि इस वक्त उन्हें अपने बेटे रूहान  की सबसे ज्यादा चिंता है क्योंकि वो ब्रेस्टफीड करता है। उसने अब तक बाहर का दूध नहीं पिया है। उन्हें इस बात कि टेंशन है कि जब दीपिका एडमिट होंगी तो वो बेटे को कैसे हैंडल करेंगे। यही चिंता उनके अलावा दीपिका को भी खाए जा रही है। इसके बाद वीडियो के आखिर में उन्होंने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की अपील की। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लाखों रुपये देकर... 35 साल की एक्ट्रेस ने लिए लिप फिलर्स? बड़े होठों का मजाक बनने पर तोड़ी चुप्पी
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 08:20 IST