अपडेटेड 8 April 2025 at 21:04 IST

पति शाहनवाज को प्रेमानंद महाराज के वीडियो भेजती हैं देवोलीना, कहा- वो धर्म को लेकर बात नहीं करते, ऐसा था हस्बैंड का रिएक्शन

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में स्पिरिचुअल गुरु प्रेमानंद महाराज को लेकर अपनी आस्था और विश्वास पर बात की।

Devoleena Bhattacharjee-Shanawaz are followers of Premanand Maharaj | Image: X

Devoleena Bhattacharjee: टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में स्पिरिचुअल गुरु प्रेमानंद महाराज को लेकर अपनी आस्था और विश्वास पर बात की। वो अपने पति शाहनवाज शेख के साथ पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी और तबसे ही उन्हें एक मुस्लिम आदमी से शादी करने को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। इस पॉडकास्ट के जरिए अब कपल ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

प्रेमानंद महाराज को बहुत मानती हैं देवोलीना 

दरअसल, होस्ट पारस ही बता रहे थे कि कैसे कुछ समय पहले वो वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए थे और तबसे उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। तभी देवोलीना भी बीच में कूद पड़ीं और कहा कि वो भी प्रेमानंद महाराज की बहुत बड़ी फॉलोअर हैं और उनकी बातें सुनना पसंद करती हैं।

‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें महाराज जी की बातें सुनना काफी पसंद है और उन्हें देखकर एक अलग ही तरह की एनर्जी फील करती हैं। देवोलीना ने खुलासा किया कि वो प्रेमानंद महाराज के वीडियो अपने पति शाहनवाज शेख को भी भेजती हैं। 

पति को प्रेमानंद महाराज के वीडियो भेजती हैं देवोलीना

तभी शाहनवाज ने भी प्रेमानंद महाराज के प्रति अपनी आस्था का जिक्र किया। उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि कैसे उन्हें भी महाराज जी की बातें काफी प्रभावित करती हैं। शेख ने कहा कि महाराज जी धर्म को लेकर बात नहीं करते, वो केवल ज्ञान की बातें करते हैं। वो किसी को गलत रास्ता नहीं दिखाते, किसी को भड़काते नहीं हैं, वो सही बातें करते हैं।

इसके अलावा, पारस ने देवोलीना से ये भी पूछा कि क्या उनसे शादी के बाद कन्वर्ट होने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में देवोलीना ने कहा कि उनका शुरू से क्लियर था कि वो अपना धर्म नहीं छोड़ेंगी। उनकी और शाहनवाज के बीच कभी धर्म को लेकर बात नहीं हुई। कपल ने आगे कहा कि दोनों ही एक-दूसरे के धर्म और कल्चर का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के त्योहार भी मिलकर धूमधाम से मनाते हैं।

ये भी पढ़ेंः शाहनवाज से शादी के लिए कन्वर्ट हुईं देवोलीना? अब जाकर सच आया सामने, बताया बेटा किस धर्म को करेगा फॉलो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 21:03 IST