अपडेटेड 6 April 2025 at 23:36 IST

शाहनवाज से शादी के लिए कन्वर्ट हुईं देवोलीना? अब जाकर सच आया सामने, बताया बेटा किस धर्म को करेगा फॉलो

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख ने बताया कि कैसे शादी के लिए दोनों के घरवालों को मनाना काफी मुश्किल काम था।

Follow : Google News Icon  
Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh
Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh | Image: instagram

Devoleena Bhattacharjee: ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। अलग-अलग धर्म के चलते उनकी शादी हमेशा सुर्खियों में रही है। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक मुस्लिम से शादी करना कितना मुश्किल था और इसके लिए उन्होंने अपने घरवालों को कैसे मनाया।

देवोलीना और शाहनवाज हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी लव स्टोरी और ‘लव जिहाद’ जैसे आरोप लगने पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि क्या शहनवाज ने देवोलीना पर कभी धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बनाया था।

मुस्लिम आदमी से शादी करने पर बोलीं देवोलीना 

देवोलीना ने बताया कि शादी के लिए दोनों के घरवालों को मनाना काफी मुश्किल काम था। उनका और शाहनवाज का धर्म और कल्चर अलग-अलग है जिसकी वजह से दोनों के ही घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। कपल अपनी जिद पर अड़ा रहा। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे जब दोनों परिवारों ने एक साथ समय बिताना और घूमना-फिरना शुरू किया, तब जाकर वो शादी के लिए राजी हुए। 

Who Is Shahnawaz Sheikh: जाने कौन हैं और क्या करते हैं देवोलीना भट्टाचार्य  के पति शाहनवाज शेख - Know who is Devoleena Bhattacharya husband Shahnawaz  Sheikh

शाहनवाज ने कहा कि परिवारवाले मान नहीं रहे थे। बहुत मेहनत लगी और बहुत सी चीजें ऊपर-नीचे भी हुईं लेकिन आखिरकार घरवाले मान गए। देवोलीना से ये भी पूछा गया कि क्या उनसे शादी के बाद कन्वर्ट होने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में देवोलीना ने कहा कि उनका शुरू से क्लियर था कि वो अपना धर्म नहीं छोड़ेंगी। उनकी और शाहनवाज के बीच कभी धर्म को लेकर बात नहीं हुई।

Advertisement

कपल ने आगे कहा कि दोनों ही एक-दूसरे के धर्म और कल्चर का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के त्योहार भी मिलकर धूमधाम से मनाते हैं।

देवोलीना का बच्चा कौन सा धर्म करेगा फॉलो?

देवोलीना ने पॉडकास्ट में इस सवाल का भी जवाब दिया जो अक्सर उनसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए पूछा जाता रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका बेटा एक अच्छा इंसान और अच्छा भारतीय बनना चाहिए। वो बड़ा होकर खुद फैसला ले लेगा कि उसे क्या फॉलो करना है। देवोलीना ने कहा कि उनका बेटा अपनी मां को मंदिर जाते हुए भी देखेगा और पिता को नमाज पढ़ते हुए भी सुनेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय के साथ रश्मिका ने मनाया अपना 29वां बर्थडे? वायरल तस्वीरों ने खोल दी पोल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 23:36 IST