अपडेटेड 10 April 2025 at 21:01 IST
'इस लड़की में ही खोट होगा...'; यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की शिकार इस एक्ट्रेस का 2 बार हुआ तलाक, तो खूब मिलते थे ताने
Chahatt Khanna On Two Divorces: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दो बार तलाक का दर्द झेला है। उन्हें यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा था।
Chahatt Khanna On Two Divorces: टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना की निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट में रही है। एक्ट्रेस ने दो बार तलाक का दर्द झेला है। जब चाहत का दूसरी बार तलाक हो रहा था, तब लोगों ने उन्हें काफी ताने दिए और कहा कि जरूर उनमें ही कोई खोट होगा। अब इस ट्रोलिंग पर चाहत खन्ना ने रिएक्ट किया है।
चाहत खन्ना ने 2006 में भारत नरसिंघानी से पहली शादी की थी लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए थे। फिर चाहत ने प्यार को दूसरा मौका दिया और 2013 में फरहान मिर्जा से निकाह कर लिया। ये शादी भी लंबी नहीं टिकी और 2018 में उनका भी तलाक हो गया।
चाहत खन्ना को दो तलाक के बाद सुनने को मिलते थे ताने
अब कुबूल है फेम एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और इससे करियर पर पड़ने वाले असर पर खुलकर बात की। चाहत खन्ना ने खुलासा किया कि कैसे जब उनकी दूसरी शादी भी टूट गई थी तो लोग उन्हें ताने देने लगे थे। लोग कहते कि जरूर लड़की में ही कमी है जो दोनों शादियां नहीं चला पाई। शुरू में इन कमेंट्स से चाहत को काफी फर्क पड़ता था लेकिन अब उन्हें जजमेंट की परवाह नहीं है।
उनके मुताबिक, “मैं लोगों को बता-बताकर और समझा-समझाकर थक गई। अब मुझे लगता है कि कहते रहो, हां हूं मैं बुरी इंसान। आप कितने लोगों को समझा लोगे”। उनकी पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी। वो अपने पति से सड़क पर मिली थीं लेकिन शादी के चार महीने में ही उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि चाहत अपने घर वापस लौट आईं।
घरेलू हिंसा का दर्द झेल चुकी हैं चाहत खन्ना
चाहत ने आगे बताया कि जब पहली बार उनके साथ घरेलू हिंसा हुई, तब उन्हें ससुरालवालों ने धमकाया कि वो किसी को इस बारे में ना बताएं। एक्ट्रेस अपने माता-पिता से भी बात नहीं करती थीं, अपने दोस्तों से कट-ऑफ होना शुरू कर दिया था। तब उन्होंने गूगल पर सर्च किया कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। उन्होंने अपनी मां से बात की जिन्होंने चाहत से तुरंत घर वापस आने के लिए कहा।
चाहत खन्ना ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अपनी दूसरी शादी में भी वो यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं। उनके दूसरे पति फरहान मिर्जा प्रेग्नेंसी के समय भी उनपर काफी शक और अत्याचार किया करते थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 21:01 IST