अपडेटेड 27 April 2025 at 16:46 IST

'कश्मीर में भारतीयों का स्वागत नहीं' वाला पोस्ट लाइक कर बुरी फंसी ये मशहूर एक्ट्रेस, भड़के लोगों की सलाह- पाकिस्तान चली जाओ

Ayesha Khan: बिग बॉस फेम आयशा खान हाल ही में सोशल मीडिया नेटिजंस के निशाने पर आ गईं जब उन्होंने कश्मीर से जुड़ा एक कंट्रोवर्शियल पोस्ट लाइक कर दिया।

Ayesha Khan faces backlash for liking controversial post | Image: instagram

Ayesha Khan: बिग बॉस फेम आयशा खान हाल ही में सोशल मीडिया नेटिजंस के निशाने पर आ गईं जब उन्होंने कश्मीर से जुड़ा एक कंट्रोवर्शियल पोस्ट लाइक कर दिया। इस पोस्ट में कश्मीरियों के दर्द के बारे में बयां किया गया था और साथ ही ये भी लिखा था कि ‘भारतीयों का घाटी में स्वागत नहीं है’ जिसे देख भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा है।

ये पोस्ट कश्मीरी लेखक जलीस हैदर का है जिसमें उसने लिखा कि ‘उन्हें मासूम नागरिकों की मौत का दुख है लेकिन दुख को सच्चाई से भ्रमित नहीं किया जा सकता’। जलीस ने लिखा कि ‘कश्मीर आपके भागने के लिए कोई खूबसूरत जगह नहीं, ना ही आध्यात्मिक पड़ाव या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने योग्य स्वर्ग है। ये सबसे सैन्यीकृत क्षेत्र है और जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वे शांति से नहीं रहते हैं’। 

आयशा खान ने लाइक किया कश्मीरी लेखक का कंट्रोवर्शियल पोस्ट 

जलीस हैदर के पोस्ट में आगे लिखा है कि “यहां लोग अमन और शांति के साथ नहीं रहते हैं। उनके ऊपर हमेशा निगरानी रहती है, हमेशा डर के साए में रहते हैं”। आगे लिखा है- “तो नहीं, भारतीय के रूप में आपका कश्मीर में इसके कब्जे को सामान्य करने, हमारे दर्द से खेलने या हमारी मातृभूमि को एक टूरिस्ट फैंटसी में बदलने के लिए आपका स्वागत नहीं है। इसकी जमीनी सच्चाई को नजरअंदाज करके इस भूमि को धरती का स्वर्ग बताने वाली आपकी हर फोटो हिंसा का ही एक रूप है”।

आयशा खान की खूब हो रही आलोचना

अब इस विवादित पोस्ट को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस आयशा खान ने लाइक कर दिया है जिसे देख नेटिजंस आगबबूला हो गए हैं। बहुत से लोगों ने रवि दुबे से रिक्वेस्ट की है कि आयशा को अपने शो से बाहर निकालें। कुछ लोगों ने मुंबई पुलिस से भी एक्शन लेने की अपील की। एक ने लिखा- ‘ये अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं चुनेंगे’, वहीं अन्य यूजर लिखता है कि ’इतनी ही हमदर्दी है तो पाकिस्तान क्यों नहीं चली जाती'।

ये भी पढ़ेंः 'भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं...'; पहलगाम हमले पर विजय देवरकोंडा का बड़ा बयान, बोले- कश्मीर हमारा है

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 16:46 IST