अपडेटेड 7 December 2025 at 22:43 IST

Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस ग्रैंड फिनाले से तान्या, अमाल और प्रणित बाहर, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी का मुकाबला

Bigg Boss 19 Winner: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले से तान्या, प्रणित और अमाल बाहर हो गए हैं। अब गौरव खन्ना और फरहाना के बीच विनर बनने का कड़ा मुकाबला जारी है।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 Winner | Image: X

Bigg Boss 19 Winner: 'बिग बॉस 19' का फिनाले जारी है। इस शो को टॉप 2 मिल गए हैं, अब बस कुछ ही देर में मेकर्स और जनता को उनका विनर भी मिल जाएगा। इस बार फिनाले एपिसोड में ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और सस्पेंस का शानदार तड़का देखने को मिला है।  

प्रणित मोरे का चौंकाने वाला एविक्शन

फिनाले के बीच एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब टॉप 3 में पहुंच चुके प्रणित मोरे भी घर से बाहर हो गए। यह एविक्शन दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग रहा क्योंकि वोटिंग ट्रेंड में प्रणित लगातार आगे चल रहे थे। तान्या और अमाल के मुकाबले में उन्हें ज्यादा वोट मिल रहे थे, उनके फैंस उन्हें टॉप 2 में देख रहे थे। लेकिन तीसरे नंबर पर आकर प्रणित का बेघर होना उनके फैंस को काफी दर्द दे रहा है।

तान्या मित्तल और अमाल मलिक हुए बाहर

फिनाले एपिसोड लाइव होने के बाद सबसे पहले तान्या मित्तल एविक्ट हुईं, जिसके कुछ समय बाद म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को भी घर से बाहर होना पड़ा। दोनों के बाहर होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि प्रणित फाइनल मुकाबले में आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

पुराने कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में लगाए चार चांद

ग्रैंड फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट ने शिरकत की है। कुनिका, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, नीलम गिरी के साथ कई एक्स-कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हंसी-मजाक करते और पुराने पलों को याद करते नजर आए हैं। उनकी मौजूदगी ने फिनाले नाइट को और भी खास बना दिया।

गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच कड़ी टक्कर

अमाल, तान्या और अब प्रणित के बाहर होने के बाद 'बिग बॉस 19' को अपने टॉप-2 मिल चुके हैं। गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट अब विनर ट्रॉफी के लिए आमने-सामने खड़े हैं। दोनों के फैनबेस को देखते हुए मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। अब देखना होगा कि दोनों में से कौन इस सीजन की ट्रॉफी का हकदार बनता है।

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' एक ही दिन में बने 5 नए रिकॉर्ड, 'पद्मावत' को भी पछाड़ा
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 22:41 IST