अपडेटेड 19 October 2025 at 08:23 IST
Bigg Boss 19: सलमान खान के सामने टूटा फरहाना-शहबाज का दिल, परिवार का प्यार देखकर भर आईं आंखें
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार में फरहाना और शहबाज के परिवार से उनके लिए मैसेज वीडियो आया, जिसे देखकर दोनों टूट गए।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार काफी इमोशनल रहा। इस बार के वीकेंड के वार में एक तरफ जहां कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई गई, तो वहीं कई लोगों के आंसू छलके। इसके साथ ही शो के नए प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और शहबाज बदेशा को अपने परिवार से मिले मैसेज को देखकर रोते हुए देखा गया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मां को देख फूट-फूटकर रोईं फरहाना भट्ट
वीकेंड एपिसोड के दौरान 'बिग बॉस 19' के होस्ट ने फरहाना भट्ट को एक खास वीडियो दिखाया, जिसमें उनकी मां ने उन्हें ढेर सारा प्यार और हौसला दिया। वीडियो में फरहाना की मां कह हैं, 'जैसे खेल रही है, वैसे ही खेलती रह। तू मेरी शेरनी है।' मां की इन बातों को सुनते ही फरहाना की आंखें भर आईं और वह अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाईं। होस्ट ने भी उन्हें संभालते हुए कहा कि यह घर सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि रिश्तों की कसौटी है।
शहनाज गिल का मैसेज सुनकर टूटे शहबाज
इसी एपिसोड में एक और इमोशनल एंगल देखने को मिला जब 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और शहबाज बदेशा की बहन शहनाज गिल ने अपने भाई के लिए एक प्यारा वीडियो मैसेज भेजा। वीडियो में शहनाज कहती हैं, 'मुझे तुझ पर फख्र है, तू मेरी जान है।'
यह सुनते ही शहबाज की आंखों से आंसू झर-झर गिरने लगते हैं। फरहाना और बाकी घरवाले भी उन्हें दिलासा देते हुए नजर आते हैं।
फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस इमोशनल प्रोमो वीडियो पर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आ रही हैं। कई लोग इसे बिग बॉस का सबसे दिल छूने वाला मोमेंट बता रहे हैं। तो वहीं कई दर्शक नाराज भी दिख रहे हैं और उनका कहना है कि घर में अन्य कंटेस्टेंट जैसे अभिषेक बजाज को उतना फोकस में नहीं लिया गया है। फिलहाल फरहाना और शहबाज के परिवार से आए इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक इसे आने वाला सबसे इमोशनल एपिसोड बता रहे हैं। प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब फैंस को एपिसोड के टेलीकास्ट का बेसब्री से इंतजार है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 08:23 IST