अपडेटेड 2 October 2025 at 11:22 IST
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क रद्द होने के बाद घर में आया नया ट्विस्ट, फेल कैप्टन बनी घर की लीडर
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट देखने को मिला है। एक बार फिर से फेल कैप्टन को घर का लीडर घोषित कर दिया गया है।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क ने सबको हैरान कर दिया है। शो में इस बार के कैप्टेंसी टास्क को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद घरवालों ने जिस सदस्य को फेल कप्तान बताया था, उसी को अब दोबारा घर की कमान संभालने के लिए दे दी गई है। इस नए ट्विस्ट ने घर में नया मोड़ ले लिया है।
कैप्टेंसी टास्क में आया ट्विस्ट
बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते घर में होने वाला कैप्टेंसी टास्क अचानक रद्द कर दिया गया। बिग बॉस ने अनाउंस किया कि कैप्टेंसी टास्क रद्द होने के कारण इस हफ्ते वही घर का कप्तान बनेगा, जो पहले से कप्तानी कर रही थी। इस ट्विस्ट के तहत फरहाना भट्ट ने लगातार दूसरी बार घर की कप्तानी संभाल ली है। वह इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं जो लगातार दो बार कैप्टेंसी जीत चुकी हैं।
फेल कैप्टन को मिली जीत
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और अशनूर कौर ने फरहाना की कप्तानी को फेल बताया था। हालांकि, बिग बॉस के ट्विस्ट ने सबका गेम बदल दिया और जिसे घरवालों ने फेल कप्तान माना, वही घर की लीडर बन गई हैं।
इस हफ्ते के नॉमिनेट सदस्य
इस हफ्ते घर से 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी शामिल हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान इनमें से किसी एक को एविक्ट कर सकते हैं। अब देखना होगा कि जनता किसे कम वोट देकर घर से बाहर करती है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 11:22 IST