अपडेटेड 24 November 2025 at 21:46 IST

Bigg Boss 19: शो की फाइनल रेस में हुआ बड़ा धमाका, इन कंटेस्टेंट ने 'टिकट टू फिनाले' में मारी बाजी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में टिकट टू फिनाले के टास्क का आयोजन कराया गया है। इसमें कई लोगों ने सीधे जीत हासिल कर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के फिनाले की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। दर्शकों के अंदर बड़ा सवाल अभी से चलने लगा है कि इस सीजन का विनर कौन बन सकता है। एक-एक करके कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रहे हैं अब मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। लेकिन फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले का आयोजन किया गया था और अब इसका रिजल्ट सामने आ गया है। इसमें एक कंटेस्टेंट ने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है।

टिकट टू फिनाले टास्क में बढ़ी टक्कर

बीते एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान घरवालों के बीच तीखी बहस और मुकाबला देखने को मिला था। इसके बाद बिग बॉस ने अचानक एक ट्विस्ट जोड़ते हुए शहबाज और मालती को असेंबली हॉल से बाहर निकाल दिया था। साथ ही बाकी सदस्यों से पूछा गया कि क्या इन दोनों को आगे की रेस में हिस्सा मिलना चाहिए या नहीं।

 
टास्क के लिए गार्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में बदल दिया गया था, जहां कंटेस्टेंट्स को अपने से दूसरी टीम के सदस्य से तेज दौड़कर ट्रैक पार करना था। एक समय पर दो कंटेस्टेंट को रेस करना था। इसके साथ ही दो लोगों को उनका हेल्पर बनना था। कुल चार लोगों की इस रेस के फॉर्मेट में सभी ने अपनी पूरी ताकत झोंक देनी थी।

अशनूर कौर ने जीती टिकट टू फिनाले की रेस

बिग बॉस की ताजा अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज 'रियल द खबरी' की रिपोर्ट के अनुसार टिकट टू फिनाले की लास्ट की रेस प्रणीत मोरे और अशनूर कौर के बीच में हुई। इस तेज तर्रार मुकाबले में अशनूर ने आगे आते हुए जीत हासिल कर ली और सीधे फिनाले में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बन गईं हैं। फैंस की राय और ऑडियंस की वोटिंग के अनुसार अशनूर को टॉप-5 में नहीं देखा जा रहा था, ऐसे में उनकी जीत ने शो में नया ट्विस्ट लेकर आई है।

 

बाकी दावेदारों का कैसा रहा हाल?

अशनूर के अलावा गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट ने भी टिकट टू फिनाले हासिल कर लिया है। इस बीच वोटिंग ट्रेंड में अशनूर और मालती को सबसे कम वोट मिले थे, ऐसे में अशनूर का फिनाले में पहुंचना शहबाज और मालती की संभावनाओं को लगभग खत्म करता दिख रहा है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते किसका बिग बॉस का सफर खत्म होता है?

यह भी पढ़ें: Dharmendra Last Film: कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म?

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 21:46 IST