अपडेटेड 6 September 2025 at 08:59 IST

Bigg Boss 19: तानिया के EX-बॉयफ्रेंड नहीं इस कंटेंस्टेंट की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, नाम जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका

बिग बॉस हाउस में नया तगड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो में तान्या मित्तल के रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह नहीं बल्कि किसी ओर कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।

Bigg Boss 19 | Image: x

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और घर में काफी घमासान मचा हुआ है। इस बीच बिग बॉस हाउस में नया तगड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते कोई भी एविक्शन नहीं हुआ था। इसके बाद फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, आवेज दरबार और मृदुल तिवारी में से कोई इविक्ट होगा। हालांकि अब शो से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। 'द खबरी' की मानें तो इस हफ्ते जिस भी कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन तलवार की धार लटक रही थी अब उन में से कोई भी बेघर नहीं होगा।

बिग बॉस हाउस में होगी शहबाज की एंट्री?

सोशल मीडिया पर चर्चा रही कि रियलिटी शो में तान्या मित्तल के रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हालांकि, अब इंडिया फोरम की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शो में बलराज सिंह नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं।

पहले ही दिन घर से हो गए थे बाहर

इससे पहले बिग बॉस में हाउस में उनकी एंट्री हुई थी, लेकिन पहले ही दिन उन्होंने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दरअसल, उनकी एंट्री जनता की वोटिंग पर आधारित थी। जनता ने मृदुल तिवारी के लिए वोट करते हुए शहबाज को बाहर कर दिया था। हालांकि अब शहबाज के घर में आने से बाकी कंटेस्टेंट्स का गेम कितना बदलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।

फिलहाल शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स?

अभी बिग बॉस हाउस में 16 कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, बसीर अली, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत...', बयान देकर ट्रोल

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 September 2025 at 08:59 IST