अपडेटेड 2 December 2025 at 21:38 IST
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' फिनाले से पहले लगा बड़ा झटका, मिड वीक एविक्शन में बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के फिनाले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। इस बार मिड वीक एविक्शन में मालती चाहर बाहर हो गई हैं। शो को टॉप 5 मिल गए हैं।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दर्शकों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।इस बार मिड वीक एविक्शन में मालती चाहर बाहर हो गई हैं। शो को टॉप 5 मिल गए हैं।
शो में हुआ मिड वीक एविक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चा है कि 'बिग बॉस 19' के फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन कर दिया गया है। पोस्ट्स के अनुसार, मालती चाहर को शो से बेघर कर दिया गया है। हालांकि, शो की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टी अभी नहीं की गई है, फिर भी इंटरनेट पर इस खबर को लेकर हलचल बरकरार है।
शो को मिले टॉप 5?
अगर मालती चाहर वाकई बाहर हो गई हैं, तो बिग बॉस 19 को उसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। फिनाले वीक में कुल छह कंटेस्टेंट शामिल थे, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, मालती चाहर और फरहाना भट्ट। मालती के बाहर होने के बाद अब टॉप 5 में गौरव, तान्या, फरहाना, प्रणीत और अमाल मलिक शामिल हैं।
कौन होगा टॉप 2?
अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि इन पांचों में से कौन- कौन होगा टॉप 2। गौरव, तान्या और अमाल के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है, लेकिन आखिरी फैसला फिनाले एपिसोड में ही सामने आएगा। इसके साथ ही हर किसी को इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
कब होगा ग्रैंड फिनाले?
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं और आने वाले एपिसोड्स में अभी काफी ट्विस्ट्स आने बाकी हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 21:38 IST