अपडेटेड 6 December 2025 at 16:50 IST

लिंकअप की अफवाहों ने किया परेशान, दोस्त अमाल से क्यों नाराज हुईं मालती चाहर, 'बिग बॉस 19' से बाहर आते ही कर दिया खुलासा

Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस 19' से बाहर आते ही मालती चाहर ने अमाल और खुद की लिंकअप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि वह अपने दोस्त अमाल से क्यों नाराज हैं।

Follow :  
×

Share


Malti Chahar reacts on linkup rumors with amaal mallik | Image: X

Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस 19' के फिनाले को सिर्फ एक दिन बचा है, लेकिन ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन पहले मालती चाहर का एविक्शन हुआ है। घर से बाहर आकर उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। खासतौर पर अमाल मलिक के साथ अपनी इक्ववेशन, लिंकअप की अफवाहों और उन बयानों के बारे में, जिनसे शो के अंदर काफी बवाल हुआ था। आइए जानते हैं कि मिताली ने क्या कहा है।

मालती ने अमाल के लेकर किया दावा

मालती चाहर ने बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि अमाल उनके बारे में बाहर क्या बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घर में वह हमेशा अच्छे से बात करते थे, इसलिए यह समझना मुश्किल था कि वह पीछे से क्या बोल रहे थे। मालती के मुताबिक जब शहबाज ने उन्हें बताया कि अमाल कह रहे हैं कि दोनों सिर्फ कुछ मिनटों के लिए मिले थे, तो उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने बताया कि अमाल ने कन्फ्रंट करने पर भी कहा कि वे सिर्फ दो मिनट किसी पार्टी में मिले थे। ये उनके मुताबिक सच नहीं था।

मालती ने इस बात पर जताई नाराजगी

मालती कहती हैं कि शो में जाने से पहले दोनों ने फैसला किया था कि वे बस यही बताएंगे कि वे सिर्फ एक बार मिले हैं, ताकि फालतू में उनके लिंकअप की बातें न फैलने लगें। 
लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा था कि उनकी सिर्फ पांच मिनट की ही मुलाकात थी। मालती ने कहा कि शहबाज की बातों से ऐसा लगता था, जैसे वह अमाल की फैन गर्ल थीं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता था। उन्होंने कहा कि वह आसानी से सच साबित कर सकती थीं, लेकिन अमाल ने फिर भी आंखों में देखकर झूठ कहा था, जिसकी वजह अभी तक समझ नहीं आई। मालती ने बताया कि बिग बॉस ने उन दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाकर भी इस मामले को आपस में सुलझाने को कहा था। उस दौरान भी अमाल को समझाया था कि गलत बयान देने से उनकी खुद की इमेज पर असर पड़ सकता है।

अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड वाले सवाल पर मालती ने दी सफाई

अफवाहों में मालती का नाम अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड तक बता दिया गया था। इस पर मालती ने साफ कहा कि पहले तो अमाल से ही पूछा जाए कि उनकी गर्लफ्रेंड है भी या नहीं। उन्होंने कहा कि अमाल ने कभी किसी गर्लफ्रेंड का उससे जिक्र तक नहीं किया है, बस इतना कहा था कि वह किसी को प्यार करते हैं, जो एकतरफा है। उन्होंने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले भी उन्हें ऐसी किसी गर्लफ्रेंड के बारे में कभी कुछ नहीं पता था।

यह भी पढ़ें: BB 19: टॉप 5 में पहुंचकर कौन बनेगा विनर?लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में उलटफेर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 16:50 IST