अपडेटेड 6 December 2025 at 11:37 IST

Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले कल, टॉप 5 में पहुंचकर कौन बनेगा विनर? लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर

'बिग बॉस 19' का फिनाले रविवार को है जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इससे पहले लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19 Grand Finale: Know Date, Time, Top Contestants, And Where To Watch The Last Episode
Bigg Boss 19 Grand Finale: Know Date, Time, Top Contestants, And Where To Watch The Last Episode | Image: X

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की जर्नी पर कल, 7 दिसंबर 2025 को विराम लगने वाला है। सलमान खान के शो के फिनाले में अब महज 39 घंटे से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में शो को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। बीबी फैंस के बीच हलचल तेज है। सोशल मीडिया पर सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।

अब 'बिग बॉस 19' के विनर का ताज किसके सिर सजेगा, ये तो रविवार रात ही पता चलेगा। इससे पहले लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड क्या कह रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं।

कौन हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट?

गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक फिनाले में पहुंचे हैं। इन सभी ने शो में शामिल बाक 13 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की है। ऐसे में इन्हीं में से कोई एक बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?

'बिग बॉस वोट डॉट इन' के अनुसार, टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेड में प्रणित मोरे 170961 वोट से आगे चल रहे हैं और नंबर एक पर बने हुए हैं। मोरे को महाराष्ट्र की जनता समेत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का खूब समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा शहर भर में बैनर-पोस्टर लगाकर वोटों की अपील की जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर 138487 वोट्स के साथ गौरव खन्ना ने कब्जा जमाया हुआ है।

Advertisement

पोर्ट्ल के हिसाब से तीसरे नंबर पर 103382 वोट्स के साथ फरहाना भट्ट काबिज हैं। एक दिन पहले तक फरहाना चौथे नंबर पर बनी हुई थीं। वहीं तान्या मित्तल भी लुढ़ककर चौथे पायदान पर आ गई हैं। उन्हें 74891 मिले हैं। अंतिम और पांचवें नंबर पर 19986 वोटों के साथ अमाल मलिक हैं। बता दें कि ये आंकड़े 6 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के हैं।

कितनी है प्राइज मनी?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार प्राइज मनी 50 लाख रुपये है। ऐसे में बिग बॉस 19 का विनर ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये का प्राइज लेकर जा सकता है।

Advertisement

कैसी है सीजन 19 की ट्रॉफी?

सीजन 19 की ट्रॉफी शो की थीम से पूरी तरह मैच करती है। इस बार की ट्रॉफी को दो हाथों की तरह घर के डिजाइन में ढाला गया है। आपस में जुड़े दो हाथों के बीच बीबी लिखा हुआ है।

कितने बजे टेलीकास्ट होगा शो?

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 जनवरी की रात 9 बजे कलर्स टीवी और ओटीटी ऐप जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा।

खैर, बिग बॉस 19 का विनर आखिर कौन बनता है, देखना वाकई दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: Sara Khan ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, जानिए कौन बना दूल्‍हा
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 11:37 IST