अपडेटेड 28 August 2025 at 07:36 IST
Bigg Boss 19: कौन बना शो का पहला कैप्टन? दाल और चिकन को लेकर छिड़ी जंग
Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को पहला कैप्टन मिल गया है। इसके साथ ही घर में दाल से लेकर चिकन तक के लिए लोग आपस में भिड़ते नजर आए।
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में पहले ही हफ्ते से ड्रामा और कंटेस्टेंट्स का ड्रामा शुरू हो गया है। झगड़े और स्ट्रांग गेम स्ट्रेटजी लोगों के बीच देखने को मिल रही है। शो की शुरुआत के कुछ ही दिनों में घरवालों के बीच खाने-पीने को लेकर जंग देखने को मिली। इसी तकरार के बीच कैप्टेंसी टास्क में एक कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली। आइए जानते हैं कि घर का पहला कंटेस्टेंट कौन बना है?
खाने पर छिड़ा घमासान
बिग बॉस 19 के घर में इस बार पहले हफ्ते में ही घमासान झगड़ा देखने को मिला है। गौरव खन्ना पर घरवालों ने आरोप लगाया की उन्होंने तय किया गए हिस्से से ज्यादा की दाल खाई है। इसके बाद घरवालें एक्टर के खिलाफ लड़ते नजर आए। वहीं, चिकन को लेकर भी कहासुनी हुई। इस दौरान जीशान कादरी, अमाल मलिक और नेहल चुडासमा भी गौरव से भिड़ गए।
कौन बना पहला कैप्टन?
घर के इन झगड़ों और बहसों के बीच कैप्टेंसी टास्क को भी शानदार तरीके से खेला गया। इसमें एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बाजी मारी है। उन्होंने घर की पहली कैप्टन बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है। कुनिका की रणनीति और दबदबा बाकी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ा और उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया। घर की पहली कैप्टन कुनिका के हाथ में अब भारी पावर मिली है। वहीं सबकी ड्यूटी से लेकर घर के फैसलों में अहम हिस्सा निभाएंगी
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
इस सीजन में घर में एंट्री लेने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट काफी लंबी और दिलचस्प है। इनमें गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, नागमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, नतालिया जानोसजेक, आईजी प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 07:36 IST