अपडेटेड 28 August 2025 at 07:24 IST

Bigg Boss 19: 'मेरा बड़ा मन है लेकिन...', बच्चे करने के सवाल पर गौरव खन्ना ने कहा कुछ ऐसा, दंग रह गए मृदुल तिवारी

गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस' में अबतक पिता नहीं बनने को लेकर मृदुल तिवारी से बातचीत की। उन्होंने इसका जो कारण बताया उसे जान खुद मृदुल दंग रह गए।

Follow : Google News Icon  
Gaurav Khanna and Akanksha Chamola married in 2016
Gaurav Khanna and Akanksha Chamola married in 2016 | Image: Republic

Gaurav Khanna Talks about not wanting Kids: गौरव खन्ना इन दिनों 'बिग बॉस 19' के घर में धमाल मचा रहे हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। अपनी मेहनत के दम पर खुद की पहचान बनाने वाले एक्टर की प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती हैं।

अब हाल ही में 'बिग बॉस' के घर में मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना से उनकी शादी और बच्चों के बारे में बात की। मृदुल ने गौरव से पूछा कि आपकी शादी को कितने साल हो गए? जवाब में उन्होंने बताया कि नवंबर में 9 साल हो जाएंगे।

पिता क्यों नहीं बने गौरव खन्ना?

मृदुल ने उनके बारे में और जानने की दिलचस्पी जगाते हुए आगे पूछ लिया कि बच्चे हैं? पापा बन गए आप? गौरव ने इसका जवाब ना में दिया और इसके पीछे की पूरी वजह भी बताई।

बच्चे के लिए पत्नी नहीं तैयार- गौरव

गौरव खन्ना ने मृदुल से कहा, 'नहीं यार। मेरी पत्नी को (बच्चे) नहीं चाहिए।' ये सुनकर कुछ देर के लिए मृदुल दंग रह गए। मृदुल ने आगे गौरव से पूछा की आपको भी नहीं चाहिए? इस पर गौरव ने उन्हें समझाते हुए कहा, 'मुझे चाहिए, लेकिन लव मैरिज की है तो जो वो कहेंगी वो करना पड़ेगा ना यार। प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा।'

Advertisement

गौरव खन्ना की पत्नी क्यों नहीं चाहती बच्चे?

मृदुल ने एक्टर की बात सुनने के बाद आगे पूछा वाह यार। लेकिन ऐसा क्यों? गौरव ने अपनी पत्नी का नजरिया समझाते हुए कहा, 'उनकी अपनी सोच भी सही है। बच्चे पालना एक बड़ी जिम्मेदारी है। हम लोग सिर्फ वो और मैं ही साथ रहते हैं। मैं अगर काम पर चला गया और अगर कल को उन्हें काम मिल गया। तो हम बच्चों को किसी और के साथ नहीं छोड़ना चाहते।' मृदुल ने आगे उनकी बात पर कहा, 'इससे अच्छा पैदा ही न करें।' इस पर गौरव ने कहा, 'हां।'

'मुझे बच्चे चाहिए लेकिन…'

मृदुल ने आगे कहा कि इसलिए आपने सोचा है कि अपना जीवन अपने तक ही सीमित रखेंगे। नई जिम्मेदारी जीवन में नहीं लाएंगे। गौरव ने इसका जवाब हां में दिया। एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे चाहिए था, लेकिन जब उसने (पत्नी) मुझे ये बात समझाई तो मैंने कहा सही है।' मृदुल ने आगे गौरव से 2-4 साल बाद इस बारे में सोचने को कहा। फिर गौरव ने कहा कि ‘हां कभी ना नहीं कहना चाहिए।’ 

Advertisement

गौरव खन्ना ने अकांक्षा चमोला से की थी शादी

बता दें कि गौरव खन्ना ने साल 2016 में अकांक्षा चमोला से शादी की थी। दोनों की शादी को जल्द 9 साल हो जाएंगे। लेकिन अब तक दोनों का कोई बच्चा नहीं है। 43 साल के गौरव पिता बनना चाहते हैं लेकिन पत्नी तैयार नहीं हैं। वहीं अकाक्षा का प्वाइंट ऑफ व्यू है कि उन्हें अपने करियर फोकस करना है। वो पहले ही एक डॉग और कैट की परवरिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हाई-वोल्टेज ड्रामा, एक कटोरी दाल पर भिड़े घरवाले; गौरव खन्ना पर फूटा जीशान कादरी का गुस्सा

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 07:24 IST