अपडेटेड 24 August 2025 at 12:13 IST
Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज, 17 कंटेस्टेंट्स मचाएंगे धमाल, जानिए कब और कहां देखें शो
Bigg Boss 19 Grand Premiere: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर आज, 24 अगस्त 2025 को हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि शो कब, कहां और कैसा देखें।
Bigg Boss 19 Grand Premiere: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आज यानी 24 अगस्त 2025 से आगाज शुरू हो जाएगा। टीवी से लेकर ओटीटी तक के फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार तो घर में कंटेस्टेंट्स अपनी ग्रैंड एंट्री लेंगे। शो में भरपूर एंटरटेनमेंट, ड्रामा और कंट्रोवर्सी से देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब और कहां देखें ग्रैंड प्रीमियर?
शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त होगा, लेकिन इस सीजन के मेकर्स ने शो की स्ट्रीमिंग के पैटर्न को बदल दिया है। ओटीटी पर इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर ट्रीम होगा। वहीं, टीवी पर दर्शक 'बिग बॉस 19' को कलर्स चैनल पर देख सकेंगे। बता दें कि पिछले सीजन में शो को पहले टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था। उसके बाद ओटीटी पर आता था, लेकिन इस बार पहले ओटीटी पर फिर टीवी पर आता था।
17 कंटे्स्टेंट्स की फाइनल लिस्ट आई सामने
शो के फैन पेज और रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कुल 17 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 19 के घर में एंट्री लेंगे। फाइनल लिस्ट में जो नाम शामिल हैं इनमें, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, अशनूर कौर, जीशान कादरी, बशीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अतुल किशन, कुनिका सदानंद, नटैला पोलैंड, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा, नीलम गिरी और नेहल चुडासमा हैं।
इस बार क्या होगा खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' का सीजन पांच महीने तक चलने वाला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि सलमान खान केवल पहले तीन महीने तक ही शो को होस्ट करेंगे। शो के घर और सेट की झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिससे साफ है कि इस बार दर्शकों को नए टास्क, नए ट्विस्ट और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 12:13 IST