अपडेटेड 8 November 2025 at 16:19 IST
प्रणित मोरे की वापसी के बाद Bigg Boss 19 में शॉकिंग डबल एविक्शन, फिनाले डेट आई सामने
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में बीमारी के चलते बाहर हुए प्रणित मोरे की घर में वापसी हो चुकी है। इसके साथ ही इस वीकेंड के वार पर डबल एविक्शन होने वाला है। आइए जानते हैं कि इस बार की फिनाले डेट कब होगी, कौन से दिन शो को उसका विनर मिल जाएगा।
Bigg Boss 19: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर हफ्ते नए ट्विस्ट्स और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। अब शो के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जल्दी ही इस सीजन का फिनाले होने जा रहा है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैंड फिनाले के डेट भी सामने आ चुकी है। वहीं आपको बता दें कि बीते एपिसोड में प्रणित मोरे की वापसी हो गई है। वहीं खबर आ रही है कि इस वीकेंड के वार पर डबल एविक्शन होने वाला है।
कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस के फैन पेज ‘बीबी तक’ के मुताबिक, इस बार 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है। यानि इसी दिन शो को उसका असली विनर मिल जाएगा। खास बात ये है कि इस बार शो एक्सटेंड नहीं किया जा रहा, और बाकी सीजन के मुकाबले ये सीजन थोड़ा जल्दी खत्म होने वाला है। ऐसे में अब हर हफ्ते 2 कंटेस्टेंट्स के एविक्शन देखने को मिल सकते हैं।
वीकेंड के वार पर हो सकता है डबल एविक्शन
इस वीकेंड का वार के रिलीज हुए प्रोमो के मुताबिक शो के होस्ट फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की क्लास लगाने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन भी होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बार नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अभिषेक का एविक्शन काफी शॉकिंग बताया जा रहा है, क्योंकि वे अब तक गेम में मजबूत खिलाड़ी माने जा रहे थे। इन दोनों लोगों के अलावा फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अशनूर कौर भी नॉमिनेशन लिस्ट शामिल हैं।
प्रणित मोरे की धमाकेदार वापसी
बीते हफ्ते अपनी बीमारी के कारण शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट प्रणित मोरे की अब गेम में वापसी हो गई है। उनकी तबीयत ठीक होने के बाद बिग बॉस के घर में वह स्टोर रूम के जारिए वापस आ चुके हैं। वहीं इस हफ्ते का कैप्टन टाइटल अमाल मलिक के नाम है। प्रणित की वापसी के बाद अब शो में कॉम्पिटिशन और भी टफ होने वाला है। जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गेम और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। अब देखना होगा कि 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 16:19 IST