अपडेटेड 8 November 2025 at 12:24 IST

Vicky Katrina Welcome Baby Boy: बेटा होने से पहले यहां दर्शन करने गए थे विक्की-कैटरीना, जानें क्या है कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर का महत्व

Vicky Katrina Welcome Baby Boy: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता-पिता बन चुके हैं और उन्होंने एक बेटे का सवागत किया। इससे पहले कपल कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने गए थे। यह मंदिर पुत्र प्राप्ति के लिए बेहद खास माना गया है।

Vicky Katrina Welcome Baby Boy
Vicky Katrina Welcome Baby Boy | Image: Instagram

Vicky Katrina Welcome Baby Boy: बॉलीवुड के प्यारे कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर में खुशियों का माहौल है। कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इस खबर से उनके फैंस में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। दिसंबर 2021 में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसने सभी का दिल जीत लिया था। 

वहीं कुछ महीने पहले कपल ने कर्नाटक के कुक्के सुब्रमणयम मंदिर में पहुंच विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की थी। ऐसा मान्यता है कि इस मंदिर में विक्की-कैटरीना ने पूजा की है। इसलिए उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई है। आइए इस लेख में कुक्के सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के महत्व क्या बारे में विस्तार से जानते हैं।

कहां है कुक्के सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर? 

कुक्के सुब्रह्मण्यम स्वामी मंदिर भारत के कर्नाटक राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित है। यहां पास में कुमारधारा नदी बहती है। सुब्रमण्यम मंदिर कुमार पर्व की गोद में स्थित है।

ये भी पढें - Beetroot Chila Recipe: सर्दियों में सुबह नाश्ते में बनाएं चुकंदर का चीला, रहेंगे हेल्दी और फिट; आसान है बनाना

Advertisement

कुक्के सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर का क्या है महत्व? 

कुक्के सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर विशेष रूप से भगवान सुब्रमण्यम को समर्पित है, जो भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र, भगवान कार्तिकेय का ही एक रूप हैं। यहां आने वाले भक्तों के मन में सबसे बड़ी आस्था यह है कि कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर में श्रद्धापूर्वक दर्शन और पूजा-अर्चना करने से पुत्र प्राप्ति की मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
भक्तों का दृढ़ विश्वास है कि यहां पूजा करने से उनकी संतान संबंधी सभी बाधाएं दूर होती हैं और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। भक्तों ने वर्षों की प्रार्थना के बाद इस मंदिर के आशीर्वाद से संतान सुख का अनुभव किया है, जिसने इसकी पवित्रता और चमत्कार में विश्वास को और भी गहरा किया है।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 12:24 IST