अपडेटेड 7 September 2025 at 08:30 IST

Bigg Boss 19: अब बदलेगा घर का माहौल, बिग बॉस हाउस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! किस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म?

'बिग बॉस' सीजन 19 को दर्शक देखना काफी पसंद कर रहे हैं। अब मेकर्स ने घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करा दी है जिसके बाद घर का माहौल बदलने वाला है।

Bigg Boss 19 | Image: x

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 19 (Bigg Boss 19) काफी रोमांचक लग रहा है। शो में काफी मसाला देखने को मिल रहा है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स अपने हिसाब से बेहतरीन गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ अब भी सो रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने एक बड़ा दांव खेल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) हो चुकी है।

जी हां, लाइव फीड बिग बॉस अपडेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर में घुसने के साथ ही अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के भाई शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) हैं। इसी के साथ शो को देखने का फैंस का एक्साइटमेंट लेवल चार गुना ज्यादा बढ़ गया है।

'बिग बॉस' में हुई इस शख्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री

जान लें कि इससे पहले बिग बॉस हाउस में उनकी एंट्री हुई थी, लेकिन पहले ही दिन उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दरअसल, उनकी एंट्री जनता की वोटिंग पर आधारित थी। जनता ने मृदुल तिवारी के लिए वोट करते हुए शहबाज को बाहर कर दिया था। अब प्रोमों के आधार पर शो के होस्ट सलमान खान ने शहबाज को घर में दाखिल करवा दिया, जिन्हें देख घरवाले खुशी से झूमते दिखे, वहीं कई अन्य के चेहरे पर 12 भी बजे। हालांकि अब शहबाज के घर में आने से बाकी कंटेस्टेंट्स का गेम कितना बदलता है, ये वाकई देखना दिलचस्प है।

शो में दिखेंगे कई इमोशनल मोमेंट्स

इसके अलावा शो में कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। एक ओर जहां कुनिका सदानंद के बेटे के आने से पूरा माहौल गमगीन हुई तो वहीं दूसरी ओर आवेज दरबार के पिता उन्हें सरप्राइज देते दिखेंगे। उन्हें खुशखबरी दी जाएगी कि वो चाचा बन गए हैं। गौरतलब है कि गौहर खान ने बेटे को जन्म दिया है। इसके अलावा मुनव्वर फारूकी अपनी रोस्टिंग से घर का माहौल हल्का-फुल्का करते नजर आएंगे। सामने आए प्रोमो में उन्होंने घरवालों पर ऐसा तंज कसा की हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया।

इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?

बता दें कि पिछले हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ था। इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट बिग बॉस हाउस से आ रही है कि इस हफ्ते भी कोई एविक्शन नहीं होने वाला है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में तान्या मित्तल, निलम गिरी, प्रणीत मोरे, नतालिया जेनोसजेक, अभिषेक बजाज, जीशान कादर और गौरव खन्ना का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4: दूसरे दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म का लुढ़का कलेक्शन, फिर भी तिनके की तरह तोड़ डाले 40 बड़े रिकॉर्ड! कमा लिए इतने करोड़

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 08:21 IST