अपडेटेड 4 December 2025 at 21:06 IST
इन कंटेस्टेंट की टॉप 3 में जगह पक्की, Bigg Boss 19 के विनर को मिल सकती है कितनी प्राइज मनी?
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के इन कंटेस्टेंट ने टॉप 3 में जगह बना ली है। वहीं विनर को मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में भी अनुमान लगा लिए गए हैं।
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शो अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है। शो को इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, इनमें से गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल हैं।
अब इन पांच में से सिर्फ एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करेगा। अब टॉप 3 की लिस्ट का भी अनुमान लगा लिया गया है। इसके साथ ही आइए जानते हैं कि कितनी हो सकती है विनर की प्राइज मनी?
कब और कहां होगा फिनाले?
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले रविवार, 7 दिसंबर को होने जा रहा है। इसका लाइव टेलीकास्ट रात 9 बजे से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार ऐप पर आएगा। इस बार का सीजन काफी हिट रहा है। अब देखना होगा कि इसका विनर कौन बनता है।
कौन हो सकते हैं 'बिग बॉस 19' के टॉप 3
मालती चहर के मिड-वीक एविक्शन के बाद शो को अपने फाइनल 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। माना जा रहा है कि गौरव खन्ना की टॉप 3 में एंट्री तो तय ही है। वहीं फरहाना भट्ट और अमाल मलिक भी मजबूत दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हालांकि, शो में कभी भी ट्विस्ट आ सकता है, इसलिए यह सिर्फ रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाए गए हैं। दर्शकों के वोट और गेम में आखिरी दिनों का परफॉर्मेंस ही असली नतीजा तय करेगा।
विनर की कितनी होगी प्राइज मनी
मेकर्स की ओर से इस बार की प्राइज मनी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह पिछले दो सीजन्स की तरह 50 लाख रुपये हो सकती है। करणवीर मेहरा और मुनव्वर फारूकी को भी 50-50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली थी। इस बीच गौरव खन्ना पहले ही 12 लाख रुपये की कार जीत चुके हैं। इसके साथ ही अब फिनाले वाले दिन ही पता चल पाएगा कि इस सीजन के विनर को कितना अमाउंट दिया गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 21:06 IST