अपडेटेड 19 November 2025 at 08:21 IST
Bigg Boss 19: 'मैं आपकी फैन से भी बड़ी फैन हूं', फरहाना की मां ने गौरव खन्ना से कही ये बात, अमाल मलिक पर मारा ऐसा पंच; लोटपोट हुए घरवाले
शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें फरहाना भट्ट की मां ने खूब गपशप की और अपने मजाकिया अंदाज से धूम मचा दी।
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं। फिनाले से पहले कंटेस्टेंट के लिए फैमिली वीक रखा गया। कुनिका के बेटे, अशनूर के पिता, गौरव खन्ना की पत्नी के बाद अब फरहाना भट्ट की मां घर में शिरकत करेंगी। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जो वाकई दिल छू लेने के साथ-साथ मजेदार भी है।
जाहिर है कि सभी कंटेस्टेंट्स लगभग तीन महीने से बिग बॉस हाउस में बंद हैं। ऐसे में बारी-बारी सभी के घर से कोई न कोई शो में आ रहा है। इसी कड़ी में घर में फरहाना भट्ट की मां की एंट्री हुई। महीनों बाद मां को देख फरहाना बेहद इमोशनल हो गईं। वो रोते-रोते मां के पैरों में गिर जाती हैं। मां-बेटी के बीच का ये खास पल फैंस को भी भावुक कर रहा है।
फरहाना की मां टीवी के ‘सुपरस्टार’ की फैन
इसके बाद फरहाना की मां (Farhana Bhatt Mother) घर के अन्य सदस्यों से बातचीत करती दिखीं। उन्होंने गौरव खन्ना से भी खूब गपशप की और अपने मजाकिया अंदाज से धूम मचा दी। साथ ही घरवालों को जमकर रोस्ट किया। उन्होंने गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) से कहा कि वो उनकी फैन हैं। फरहाना की मां टीवी के ‘सुपरस्टार’ गौरव से कहती हैं, 'मैं आपकी फैन से भी फैन हूं। फरहाना को क्या पता टीवी क्या होता है।' इतना सुनते ही घर में ठहाके लगने लगे।
अमाल को रोस्ट करने से नहीं चूकीं फरहाना की मां
प्रोमो में आगे दिखा कि अमाल मलिक (Amaal Mallik) मजाक में कहते हैं, 'आपकी बेटी की जुबान बहुत लंबी है।' फरहाना की मां ने तुरंत पंच मारते हुए कहा, ‘आपसे थोड़ी छोटी है।’ उनकी टाइमिंग देख घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
फैंस बोले- मम्मा भट्ट द ओजी रोस्टर
बिग बॉस प्रोमो सामने आने के बाद फैंस ने कहा कि फरहाना की मम्मी बेहद प्यारी है। एक ने कहा कि ‘मम्मा भट्ट द ओजी रोस्टर।’ एक और ने कहा कि ‘मोस्ट अवेटेड प्रोमो।’ एक ने कहा कि ‘इसका बहुत समय से इंतजार था।’
फरहाना भट्ट की मां ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रोमो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 08:21 IST