अपडेटेड 18 November 2025 at 13:30 IST
'धुरंधर' के ट्रेलर रिलीज से पहले दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज! रणवीर सिंह की फिल्म के लिए मेकर्स ने बनाया ये प्लान, बेसब्र हुए फैंस
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर आज जारी किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ी शानदार खबर आई है, जो इसके इंतजार में बैठे लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से फैंस इसकी रिलीज के लिए बेताब हैं। इस फिल्म में ऐसे कलाकार हैं जिनकी अदायगी पर किसी को शक नहीं है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, जिसकी राह फैंस बीते कुछ दिनों से ताक रहे थे।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन लाल किला हादसे के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया था। फिलहाल ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म से जुड़ी शानदार खबर आई है, जो इंतजार में बैठे लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
दर्शकों को मिलने वाला है ये सरप्राइज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला पार्ट अगले महीने रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट अगले साल 2026 में जून से पहले दस्तक दे सकता है।
बताया जा रहा है कि फिल्म ऐसे मोड़ पर खत्म होगी कि आगे की कहानी दूसरे पार्ट में आगे बढ़ेगी। कहा जा रहा है कि तकरीबन 7 घंटे का फुटेज शूट किया गया है, जो मेकर्स को काफी पसंद आया है। हालांकि, फुटेज लंबी होने के कारण इसे दो पार्ट्स में बांटने का विचार किया गया है। खैर इन रिपोर्ट्स की क्या सच्चाई है, ये तो आने वाले समय में ही मालूम होगी।
Advertisement
कब रिलीज होगा ट्रेलर?
'धुरंधर' के ट्रेलर रिलीज की बात करें तो आज, 18 नवंबर इसका इंतजार खत्म हो जाएगा। ट्रेलर दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर जारी होगा।
फिल्म कब होगी रिलीज?
बता दें कि 'धुरंधर' का पहला पार्ट 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में दिखेंगे। इनके अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 08:23 IST