अपडेटेड 6 December 2025 at 14:50 IST
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी उठाएंगी ग्वालियर की तान्या मित्तल? दिल्ली की 75 मेट्रो स्टेशन पर छाईं; वोट अपील के लिए अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी
तान्या मित्तल टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं। कल शो का ग्रैंड फिनाले है। इससे पहले तान्या मित्तल के चाहनेवालों ने वोट अपील की अनोखी तरकीब अपनाई है।
Tanya Mittal: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने जबरदस्त ट्विस्ट, ड्रामा और कड़े एलिमिनेशन राउंड्स की वजह से दर्शकों की पसंद बना रहा। अब कल (7 दिसंबर 2025) शो का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले होने वाला है। सीजन की चमचमाती ट्रॉफी पर नजरें टिकाए टॉप 5 फाइनलिस्ट जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं उनको पसंद करने वाले भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के यूनिक तरीके अपनाते दिख रहे हैं। तान्या मित्तल के चाहने वालों (कथित फैन क्लब और परिवार) ने तो मानो दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर कब्जा ही जमा लिया है!
दरअसल, शो के ग्रैंड फिनाले को महज कुछ ही घंटों का समय रह गया है। यही वजह है कि तान्या ने दिल्ली की 75 मेट्रो स्टेशन्स पर वोट अपील शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में स्टेशनों पर लगे डिजिटल डिस्प्ले पर हर तरफ तान्या की तस्वीरें और कटआउट्स के कोलाज दिखाई दे रहे हैं। इन पर लिखा हुआ है- 'Vote Now'।
दिल्ली मेट्रो के 75 स्टेशन पर तान्या के पोस्टर
तान्या मित्तल की वोटिंग अपील का ये अंदाज इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे स्मार्ट मार्केटिंग स्ट्रेटजी करार दिया। तो वहीं कुछ मजाक करते हुए कह रहे हैं कि 'दिल्ली मेट्रो अब तान्या मेट्रो बन गई है।'
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने लिखा, 'तान्या मित्तल ने बड़ा काम किया! उनकी वोट अपील से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 75 स्टेशन रोशन हो रहे हैं। विजयी भव: तान्या मित्तल।'
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो के सभी 75 स्टेशनों पर तान्या मित्तल का वोटिंग अपील वाला वीडियो लगातार चल रहा है, यह बहुत बड़ा है! सपोर्ट का लेवल अविश्वसनीय है, असर ऐतिहासिक है। तान्या की लहर हर जगह है!’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तान्या मित्तल तो छाई हुई है दिल्ली मेट्रो पर। दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशन वोट अपील के लिए ऐड दिखा रहे हैं। यह बढ़िया मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है।’
तान्या मित्तल के फैन से शेयर किए पोस्ट पर लिखा है, ‘उनकी वोट अपील अब दिल्ली मेट्रो के 75 स्टेशनों पर डिजिटल टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही है, और हर मिनट हज़ारों लोगों का ध्यान खींच रही है। यह बिग बॉस के इतिहास में अब तक का सबसे बोल्ड वोटिंग प्रमोशन है।’
दिल्ली मेट्रो की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर प्रमोशन करना वाकई एक फायदेमंद रणनीति साबित हो सकती है।
टॉप 5 फाइनलिस्ट
जान लें कि शो में शामिल बाकी 13 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में इन्हीं में से कोई एक बिग बॉस सीजन 19 का विजेता बनेगा।
वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे?
'बिग बॉस वोट डॉट इन' के अनुसार, टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेड में प्रणित मोरे नंबर एक पर बने हुए हैं। मोरे को महाराष्ट्र की जनता समेत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का खूब समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा शहर भर में बैनर-पोस्टर लगाकर वोटों की अपील की जा रही है। वहीं दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना का कब्जा है। तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट, चौथे पर तान्या मित्तल और पांचवें नंबर पर अमाल मलिक बने हुए हैं। ये आंकड़े 6 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के हैं। हालांकि, ये सिर्फ ट्रेंड है, असल नतीजे कल आएंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 13:47 IST