अपडेटेड 10 September 2025 at 21:28 IST

Bigg Boss 19: ‘गाना इसका बाप बनाता है...’, सगे चाचा ने फैलाई अफवाहें, बड़े स्टार्स ने छीने गाने, अमाल मलिक का छलका दर्द

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया है कि कैसे उनके सगे चाचा अनु मलिक ने गानों को लेकर अफवाहें फैलाई थीं। उन्होंने सब जगह कहा था कि अमाल के गानों को उनके पापा लिखते हैं।

Follow :  
×

Share


amaal mallik | Image: Instagram

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का मंच आए दिन कंटेस्टेंट्स की अपनी लाइफ के राज खोलत रहते हैं। ऐसे ही म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक का भी बीते एपिसोड में दर्द देखने को मिला है। उन्होंने न सिर्फ बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि परिवार के लोगों द्वारा पहुंचाए गए दर्द को भी बयां किया है। अमाल के मुताबिक, सगे चाचा ने उनकी प्रतिभा पर सवाल उठाते हुए अफवाहें फैलाईं कि 'गाना अमाल नहीं, उसका बाप बनाता है।' आइए जानते हैं कि इसके साथ उन्होंने और क्या-क्या बताया है।

बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स ने छीना काम

अमाल मलिक ने घरवालों से बात करते हुए बताया कि कई बार उन्हें बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स की वजह से फिल्मों से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा, '20-20 कॉल आते थे और बड़ी फिल्मों से मुझे बाहर निकाल दिया जाता था। सिर्फ इसलिए कि मैं सच बोलता हूं और चीजों को सीधा कहता हूं।' उन्होंने कहा कि मुश्किल हालातों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। 

इसके साथ सिंगर ने बतया, 'कोई बात नहीं, मैं फिर से हिट दूंगा। वही लोग आगे आकर कहते हैं ‘गाना दे दो भाई।' इस बयान ने दर्शकों को उनकी जिजीविषा और जज्बे से रूबरू कराया।

सगे चाचा से लेकर अपनों ने दी गहरी चोट

अमाल ने दर्द के साथ बताया कि उनके सगे चाचा ने उनके बारे में गलत अफवाहें फैलाईं। उन्होंने कहा, 'कहा गया कि गाना मैं नहीं बनाता, मेरा बाप बनाता है।' इस बात ने उनके करियर और इमेज को बुरी तरह प्रभावित किया।

शो में इमोशनल पल

यह खुलासा बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क के दौरान हुआ, जब अमाल कुनिका सदानंद के बयान से नाराज हुए। उन्होंने साथी कंटेस्टेंट्स की खामोशी पर भी सवाल उठाए और बताया कि इंडस्ट्री की राजनीति ने उन्हें कितना आहत किया है।

यह भी पढ़ें: Homemade Rasgulla: मावा या पनीर नहीं, चावल से बनाएं स्वादिष्ट रसगुल्ले
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 21:28 IST