
अपडेटेड 10 September 2025 at 20:37 IST
Homemade Rasgulla: मावा या पनीर नहीं, अब चावल से बनाएं स्वादिष्ट रसगुल्ले, कुकर में सिर्फ 10 मिनट में बनकर होंगे तैयार
Homemade Rasgulla: बाजार से तैयार रसगुल्ले खाने का मजा बहुत ही अलग आता है, लेकिन अब आप घर पर ही बिना मावा या पनीर के चावल के आटे से स्वादिष्ट रसगुल्ले बना सकते हैं। यह रेसिपी न सिर्फ आसान है बल्कि कुकर में सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए यह घर की मीठी खुशी बन सकती है। आइए आपको बताते हैं इन रसगुल्लों के बनाने के स्टेप्स...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कैसे तैयार करें सामाग्री
- रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले ये चीजें लें-
- 1 कप दूध
- 1 कप चावल का आटा
- 1 चम्मच देसी घी1/4 चम्मच चीनी

चाशनी कैसे करें तैयार?
रसगुल्ले की चाशनी को बनाने के लिए एक कप चीनी लें। इसमें डेढ़ कप पानी मिला दें।
- 1 कप चीनी
- डेढ़ कप पानी
Advertisement

चाशनी बनाने का तरीका
सबसे पहले कुकर चीनी और पानी के घोलकर धीमी आंच पर उबालें। चीनी पूरी तरह घुल जाए तब तक उबालें और चाशनी तैयार करें।
Image: AI
डो तैयार करें
एक पैन में 1 कप दूध गर्म करें और उसमें 1 चम्मच चीनी डालें। दूध में 1 कप चावल का आटा डालें और 1 चम्मच देसी घी मिलाकर मिक्स करें। इसे अच्छी तरह पकाकर ठंडा होने दें।
Image: AIAdvertisement
रसगुल्ले बनाना शुरू करें
ठंडे मिक्स को प्लेट में निकालें और हथेली से मसलते हुए डो जैसा तैयार कर लें। इसमें 1 चम्मच घी मिलाएं फिर छोटे-छोटे गोल रसगुल्ले तैयार करें। ध्यान रहे कि उनमें कोई दरार न हो।
Image: AI
कुकर में पकाना
अगर चाशनी ठंडी हो गई है, तो उसे फिर से गर्म करें।
चाशनी में रसगुल्ले डालें और कुकर बंद करके धीमी आंच पर 2-3 मिनट पकाएं।
कुकर की सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

रसगुल्ले को चाशनी में 15 मिनट तक रहने दें।
ठंडा होने के बाद इन्हें फ्रिज में स्टोर करें।

टिप्स और मजा
आप चाहें तो कुकर न खोलकर भी रसगुल्ले पका सकती हैं, लेकिन इसमें थोड़ा समय ज्यादा लगेगा।
एक बार इस तरह घर पर बने रसगुल्ले खाने के बाद आप शायद कभी बाजार से खरीदना न चाहें।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 20:37 IST