अपडेटेड 28 August 2025 at 09:40 IST

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' के घर से वायरल हुई अमाल मलिक की तस्वीर, कौन सी मशीन लगाकर सोते हैं म्यूजिक कंपोजर? जानें

'बिग बॉस' के घर से अमाल मलिक की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो मशीन लगाए नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वो क्यों इस मशीन का इस्तेमाल करते हैं।

Amaal Malik | Image: x

Amaal Malik: 'बिग बॉस 19' को शुरु हुए महज कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन इसने अभी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी से लेकर पसर्नल लाइफ के किस्से सुनाने तक, हर चीज दर्शकों को शो से बांधे रख रही है। इन सबके बीच लोग पॉपुलर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को जानने के लिए उत्सुक हैं।

हाल ही में 'बिग बॉस' के घर में अमाल मलिक को एक मशीन लगाकर सोते हुए देखा गया। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर अमाल किस बीमारी से ग्रसित हैं।

स्लीप एप्रीया से जूझ रहे अमाल

दरअसल, अमाल मलिक ने खुद ही खुलासा किया कि वो स्लीप एप्रीया नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। स्लीप एप्रिया एक ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें सोते वक्त सांस बार-बार रुक जाती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि सांस पूरी तरह से थम जाती है और फिर उससे नींद टूट जाती है। इसके चलते व्यवहार में चिड़चिड़ापन, थकान, सिरदर्द समेत अन्य परेशानियां झेलनी पड़ती है।

CPAP मशीन का इस्तेमाल करते हैं कंपोजर

अमाल मलिक ने बताते हैं कि वो इसी डिसऑर्डर को मैनेज करने के लिए रात को CPAP (Continuous Positive Airway Pressure) मशीन का उपयोग करते हैं। CPAP मशीन को मास्क की तरह लगाया जाता है जो सोते समय प्रेशर बनाकर रखती है। इससे सांस बिना रुके चलती रहती है। इससे दिमाग को ऑक्सीजन मिलता रहता है और नींद भी अच्छे से आती है। इसके अलावा हार्ट और अन्य स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को कम करने में मददगार होते हैं।

परिवार से रिश्ता तोड़ने का बताया असली सच

बता दें कि इससे पहले अमाल मलिक ने बताया था कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में परिवार से रिश्ता तोड़ने का उनका एक ट्वीट खूब चर्चा में रहा था। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने एक पोस्ट किया था जिसमें बताया था कि मैं डिप्रेस्ड हूं। मां-पापा भी दुखी हुए थे। मेरे दिमाग में चीजें चलती रहती हैं। मेरा ट्रॉमा है वो, मैं अरमान तक के साथ गाली-गलौच कर देता हूं। मैं स्लीप वॉकिंग और स्लीप टॉकिंग करता हूं।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'मेरा बड़ा मन है लेकिन...', बच्चे करने के सवाल पर गौरव खन्ना ने कहा कुछ ऐसा, दंग रह गए मृदुल तिवारी


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 09:40 IST