अपडेटेड 1 December 2025 at 10:12 IST
‘तू मेरा सुकून…’; अशनूर कौर के लिए अभिषेक बजाज ने लिखा स्पेशल पोस्ट, Bigg Boss 19 में खूब थे दोस्ती के चर्चे
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी जिसके बाद फैंस ने प्यार से उन्हें "Abhinoor" नाम भी दिया था।
Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से एक्ट्रेस अशनूर कौर बाहर हो चुकी हैं। उनका एविक्शन वाकई काफी चौंकाने वाला था। उन्हें तान्या मित्तल के साथ किए वॉयलेंस के बाद शो से बाहर निकाल दिया गया था। घर से बेघर होने के बाद वो शो में अपने को-कंटेस्टेंट रहे अभिषेक बजाज से मिलीं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
ये तस्वीरें खुद टीवी एक्टर अभिषेक बजाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की जिसमें वो अशनूर कौर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। शो 'बिग बॉस 19' में दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई थी जिसके बाद फैंस ने प्यार से उन्हें “Abhinoor” नाम भी दिया था।
अशनूर कौर को अभिषेक बजाज ने बताया ‘सुकून’
अशनूर कौर ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले से चंद दिन पहले ही शो से बाहर हुई हैं। इस बात से अभिषेक बजाज भी उदास हो गए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया है जिसे देख फैंस का दिल खुश हो गया। अभिषेक ने अशनूर कौर को ये पोस्ट डेडिकेट करते हुए बताया कि कैसे 'बिग बॉस 19' के घर के शोर में वो उनके लिए सुकून बनकर आई थीं।
बजाज ने कैप्शन में लिखा है- “अफरा-तफरी से भरे घर में, आप मेरे लिए शांति बन गए थे। एनर्जी वैम्पायर से भरे कमरे में आप मेरे लिए एनर्जी चार्जर थे। आप मेरा सुकून थे। आप हिम्मत के साथ आईं, इज्जत से खेली और प्यार के साथ बाहर निकल गईं। हर उस पल के लिए शुक्रगुजार हूं, जब हम साथ खड़े थे अशनूर और आज आपका एग्जिट होना पर्सनल लगा!"
उन्होंने आगे लिखा- “Ps- जब जब चांद तारों का जिक्र होगा हमारा भी जिक्र होगा। #RabbRakha #PiddiandGoku #Abhinoor”
'बिग बॉस 19' से बाहर क्यों हुईं अशनूर कौर?
बिग बॉस के घर के अंदर टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अशनूर कौर के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने जानबूझकर लकड़ी का तख्ता घुमाकर तान्या मित्तल को चोट पहुंचाई थी। गौरव, शहबाज और खुद तान्या का मानना था कि टास्क हारने की वजह से अशनूर ने यह काम जानबूझकर किया। हालांकि, एक्ट्रेस लगातार यह दावा करती रहीं कि उन्होंने तान्या को पीछे खड़े हुए नहीं देखा था। फिर होस्ट सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाते हुए नियमों के अनुसार उन्हें घर से बेघर कर दिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 10:12 IST