अपडेटेड 18 February 2025 at 07:25 IST

गंभीर बीमारी से जूझ रहे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के लेखक, एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- दुआ करो

Manoj Santoshi Health: लोकप्रिय टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के जरिए सालों से लोगों को हंसाने वाले लेखक मनोज संतोषी लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

Manoj Santoshi | Image: Instagram

Manoj Santoshi Health: लोकप्रिय टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के जरिए सालों से लोगों को हंसाने वाले लेखक मनोज संतोषी लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर जानकारी दी है और सभी से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के लिए कहा है। 

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रही हैं। 

'भाभी जी घर पर हैं' के लेखक की तबीयत गंभीर

FIR फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “आप उन्हें ‘भाभी जी घर पर हैं’, ‘हप्पू पलटन’, ‘जीजा जी छत पर’, ‘मैडम मे आई कम इन’, ‘एफआईआर’ के आखिरी कुछ एपिसोड, ‘ऑफिस ऑफिस’ और कई अन्य कॉमेडी शो के लेखक के रूप में जानते होंगे”। 

उन्होंने आगे लिखा- “आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं क्योंकि वह खराब लीवर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बेनाइफर कोहली जैसे फरिश्ते और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है। प्लीज इस अद्भुत इंसान के लिए प्रार्थना करें, उनकी देखभाल करने के लिए शिल्पा शिंदे को बहुत-बहुत धन्यवाद”। वीडियो पर लिखा था- ‘जिस इंसान ने दशकों तक पूरे देश को हंसाया, वो अब जिंदगी के लिए लड़ रहा है। सब उनके लिए प्रार्थना करें’। 

जैसे कविता का ये वीडियो सामने आया, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मनोज संतोषी की सलामती के लिए दुआ करना शुरू कर दिया है। लोग लगातार कमेंट सेक्शन में जाकर चिंता जता रहे हैं और उनकी रीकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

कौन हैं मनोज संतोषी?

मनोज संतोषी एक जाने-माने लेखक हैं जिन्होंने ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘जीजाजी छत पर है’, ‘मे आई कम इन मैडम?’, ‘तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा’, ‘लगे रहो चाचू’ और ‘मैडम की पाठशाला’ जैसे कई शो लिखे हैं। शो के लिए लिखने के अलावा, मनोज ने ‘होटल ब्यूटीफुल’ और ‘तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा’ में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाया है।

ये भी पढे़ंः Chhaava Day 4: मंडे टेस्ट में विक्की कौशल को बड़ा झटका! फिर भी केवल चार दिनों में हासिल किया बड़ा माइलस्टोन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 07:25 IST